सलमान खान की अगुवाई वाली शो बिग बॉस ओटीटी 2 जल्द ही स्ट्रीम होने वाला है। इस शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है
बिग बॉस टेलीविजन के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार है। ओटीटी पर बिग बॉस का दूसरा सीजन जल्द ही आ रहा है और सबसे खास बात यह है कि इसे भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे।
हाल ही इस शो का पहला लुक सामने आया है। साथ ही इस शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट के भी नाम सामने आए हैं, वहीं अब इस शो से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है की इस शो में बतौर कंटेस्टेंट मिया खलीफा भी भाग लेंगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार मिया खलीफा को शो के लिए कॉन्टैक्ट किया गया है, मेकर्स और मिया खलीफा के बीच बात चल रही है। अभी तक मिया ने हां किया या नहीं इसपर अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। खबरों के अनुसार अगर मिया इस शो को ज्वाइन भी करती हैं तो वो बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री करेंगी।
बता दें, यह शो जियो सिनेमा और वूट पर स्ट्रीम किया जाएगा। यह शो 17 जून से स्ट्रीम किया जाएगा।