आदिपुरुष बीते 16 जून को रिलीज हो चुकी है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फिसलती जा रही है।
इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष 16 जून को रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर फैंस में क्रेज काफी ज्यादा था, हालांकि यह क्रेज बहुत जल्द ही ठंडा भी हो गया।
आदिपुरूष को लेकर फैंस इस कदर उत्साहित थे की फिल्म का पहला शो सुबह 4 बजे से ही रखा गया था। लेकिन जैसे जैसे लोग फिल्म देखते गए, लोगों का फिल्म के प्रति प्रतिक्रिया अच्छी नहीं आई। लोगों ने मेकर्स को फिल्म के वीएफएक्स और खराब संवाद के लिए जम कर लताड़ा। हालांकि फिल्म ने पहले ही अच्छी एडवांस बुकिंग कर ली थी जिससे फिल्म ने पहले वीकेंड में अच्छी कमाई की। लेकिन वीकेंड के बाद फिल्म की कमाई लगातार गिरती जा रही है, मेकर्स ने फिल्म को चलाने के लिए टिकट की कीमत 150 तक कर दी, फिर भी लोग फिल्म देखने नहीं जा रहे हैं। बता दें, यह फिल्म करीब 500 करोड़ से भी ज्यादा के बजट में बनी है।
फिल्म के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8 दिनों में कुल कमाई 263.3 बताई जा रही है। फिल्म ने आठवें दिन कुल मिलाकर मात्र 3.4 करोड़ की कमाई है। इससे पहले सातवें दिन फिल्म ने 4.85 करोड़ की कमाई की थी, जिसमें से हिन्दी में कुल 2.9 करोड़ और तेलुगू में 1.7 करोड़ की कमाई हुई थी। वहीं मलयालम (3 लाख), तमिल और कन्नड़ का हाल और बुरा रहा, क्योंकि फिल्म ने मात्र 2-2 लाख रुपये की कमाई की है।
फिल्म का ग्रास कलेक्शन अभी तक करीब 400 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म अब जिस तरह से परफॉर्म कर रही है उससे यह कहना गलत नहीं होगा की फिल्म बहुत जल्द थिएटर से बाहर भी हो जायेगी।