आदिपुरूष समीक्षा और रेटिंग

  • June 29, 2023 / 01:22 PM IST

Cast & Crew

  • प्रभास, (Hero)
  • कृति सैनन (Heroine)
  • सैफ अली खान, सनी सिंह, देवदत्त नागे, वत्सल सेठ, सोनल चौहान (Cast)
  • ओम राउत (Director)
  • भूषण कुमार (Producer)
  • संचित बल्हारा, अंकित बल्हारा (Music)
  • पालनी कार्तिक (Cinematography)

हिंदी सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे महंगी फिल्म ‘आदिपुरुष’ का इंतजार आखिरकार खत्म हो चुका है। करीब 500 करोड़ से भी ज्यादा लागत से बनी यह फिल्म थिएटरों में आज 16 जून को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को हिंदी समेत 5 भाषाओं में रिलीज किया गया है। फिल्म को लेकर बीते कई महीनों से लोगों के बीच काफी उत्साह बना हुआ था। आज रिलीज के बाद लोग फिल्म देखने के लिए काफी मात्रा में थिएटर पहुंच रहे हैं। इस फिल्म को लेकर क्रेज इतना ज्यादा था की इस फिल्म के लिए सुबह 4 बजे से ही पहला शो रखा गया था। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी तगड़ी हो रखी थी, अब फिल्म देखने के बाद लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया और समीक्षा भी दी है। चलिए हम बताते हैं कैसी है ‘आदिपुरूष’!

क्या है फिल्म की कहानी?

आदिपुरुष प्रभु श्री राम की कहानी है, जिनकी धर्मपत्नी सीता माता का अपहरण दुष्ट रावण ने छल से कर लिया था। अब सीता को छुड़ाने के लिए प्रभु श्री राम की मदद के लिए वानर सेना आगे आए, वानर सेना की मदद से प्रभु श्री राम रावण का वध कर माता सीता को अपने साथ वापिस अयोध्या ले आते हैं। यह फिल्म हिंदू महाकाव्य रामायण पर आधारित है।

कैसा है निर्देशन?

ओम राउत के निर्देशन में बनी यह फिल्म अपने टीजर रिलीज के समय से ही विवादों में घिर गई थी। फिल्म अपने खराब वीएफएक्स के वजह से लोगों के बीच फंस गई थी, हालांकि फिर वीएफएक्स पर काम किया गया और नतीजा आज सबके सामने है। ओम राउत ने अच्छा निर्देशन किया है, हालांकि फिल्म के दौरान कई बार बाहुबली से मिलता जुलता लगता है। ओम राउत ने अच्छी कास्टिंग की है, राजा दशरथ के रोल में भी प्रभास अच्छे लग रहे हैं।

कैसी है कलाकारों की एक्टिंग?

रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष सिर्फ फिल्म ही नहीं बल्कि एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज है। फिल्म में प्रभु श्री राम के किरदार में साउथ सुपरस्टार प्रभास हैं। बाहुबली के बाद प्रभास की कई फिल्में पीट गई थी, पर एक बार फिर लग रहा प्रभास श्री राम बन कर रिकार्ड बनायेंगे। प्रभास ने प्रभु श्री राम के किरदार में गजब का अभिनय किया है। दर्शकों को प्रभास की एंट्री सीन काफी पसंद आई है। माता सीता के किरदार में कृति सैनन की एक्टिंग भी काबिले तारीफ है। लक्ष्मण का किरदार निभा रहे सनी सिंह ने भी अच्छी एक्टिंग की है। अब बात करें रावण के किरदार की तो, सैफ अली खान ने रावण का किरदार निभाया है, सैफ को रावण का किरदार निभाने पर काफी बवाल हुआ था, पर अब फिल्म देखने के बाद सैफ अली खान ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सभी का मुंह बंद कर दिया है। हनुमान के किरदार में देवदत्त नागे ने भी अच्छा काम किया है।

रिव्यु

अपने महाकाव्य रामायण को दूसरे रूप में देख लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं। फिल्म काफी समय से लोगों के बीच सुर्खियों में बना हुआ था, इससे फिल्म को फायदा ही हुआ है। यह लोगों के लिए अब इमोशन बन चुका है। फिल्म में एक्टिंग और निर्देशन की बात करें तो ओम राउत ने एक्टर्स से अच्छी ऐक्टिंग कराई है। प्रभास को इस रूप में पहले भी हम बाहुबली में देख चुके थे, लेकिन रावण के किरदार में सैफ कहर ढाते नजर आए। स्क्रीनप्ले और फिल्म के ओवरऑल म्यूजिक की बात करें तो अच्छी है। फिल्म की म्यूजिक कई बार फिल्म को बचाती नजर आ रही है। फिल्म अपने फर्स्ट हाफ तक मजेदार बनी हुई है, हालांकि सेकंड हाफ को थोड़ा खींचा गया है।

बाहुबली में भी प्रभास दोहरी भूमिका निभाए थे, इस फिल्म में भी प्रभास दोहरी भूमिका निभा रहे हैं, इस वजह से फिल्म और कहीं ज्यादा बाहुबली से कनेक्ट करती नजर आती है। फिल्म के सीन की बात करें तो राम और सीता का स्वयंवर और रावण का वध काफी अच्छा है।

यह फिल्म जब अनाउंस हुई थी और फिर जब इसका टीजर रिलीज हुआ था तब इसे आलोचना का सामना करना पड़ा था, वजह था इस फिल्म का खराब वीएफएक्स। टीजर के बाद ट्रेलर में फिल्म के वीएफएक्स पर अच्छे से काम किया गया और लोगों को यह पसंद भी आई। आज अब रिलीज के बाद पूरी फिल्म देखने पर लग रहा है की वीएफएक्स और बेहतर हो सकता था, फिल्म अगर कहीं मात खा रही है तो वह वीएफएक्स के मामले में ही है।

फिल्म देखने के बाद लोगों ने भी कई तरह की प्रतिक्रिया दी है, फिल्म के विजुअल इफेक्ट, एक्टिंग और सिनेमेटोग्राफी को आउटस्टैंडिंग बताते नजर आ रहे हैं। सब इसे मॉडर्न जमाने की रामायण बताते नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है की फिल्म अच्छी है और इसे एक चांस तो जरूर दिया जाना चाहिए। बहुत दिनों बाद ऐसी कोई फिल्म आई है जिसे आप और हम अपने परिवार के साथ आराम से देख सकते हैं तो ‘आदिपुरुष’ उन्हीं में से एक है। अपने बच्चों को विजुअल इफेक्ट के साथ रामायण के बारे में बताने और हमें हमारे संस्कृति की जानकारी देती यह फिल्म वीकेंड वॉच है।

रेटिंग  2.5/5

Rating

2.5
Read Today's Latest Reviews Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus