Commando Trailer: कमांडो वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रही हैं अदा शर्मा

  • August 1, 2023 / 11:03 AM IST

अदा शर्मा और प्रेम परीजा स्टारर वेब सीरीज कमांडो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, इस वेब सीरीज से प्रेम परीजा डेब्यू कर रहे हैं।

कमांडो 1, 2 और 3 के बाद अब मेकर्स इसकी कहानी को आगे बढ़ाते हुए कमांडो वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं। ये एक्शन, देशभक्ति और हम सब के हीरो कमांडो की कहानी है। इस सीरीज में अदा शर्मा और प्रेम परीजा के साथ तिग्मांशु धूलिया, अमित सियाल, श्रेया सिंह चौधरी, इश्तियाक खान और मुकेश छाबड़ा भी नजर आने वाले हैं। 

अब इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जारी किए गए ट्रेलर में अदा शर्मा दमदार एक्शन करतीं नजर आ रही हैं। इस सीरीज की कहानी कमांडो प्रेम के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक नापाक योजना और बायो वॉर के बीच फंसा है। ऐसे में वह अपने देश के साथ-साथ कमांडो भाई को बचाने के लिए मिशन तैयार करता है, लेकिन क्या वह इसमें सफल हो पाएगा? यह जानने के लिए हमें कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ेगा।

बता दें, बॉलीवुड फिल्म के मशहूर निर्माता विपुल अमृत लाल शाह की यह वेब सीरीज कमांडो 11 अगस्त से ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाला है।

Hotstar Specials Commando | Official Trailer | 11 August 2023

Read Today's Latest Ott Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus