एक्ट्रेसेज जो टेलीविजन से फ़िल्म तक का कर चुके हैं सफर

  • May 26, 2023 / 07:18 PM IST

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभी कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो फिल्मों से पहले टेलीविजन इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं। फिल्मों में आने से पहले ये एक्ट्रेसेज कई टीवी सीरियलों से लोगों का दिल जीत चुके हैं। चलिए डालते हैं एक नजर उन एक्ट्रेसेज पर जो टेलीविजन से फिल्म तक का सफर तय कर चुके हैं:

यामी गौतम
यामी आज एक पर एक फिल्में का रही हैं पर फिल्मों में आने से पहले यानी भी सीरियलों में काम करती थी।

 Actresses who have traveled from television to films.

मृणाल ठाकुर
‘सीता रामाम’ मूवी से बॉलीवुड के साथ साथ साउथ इंडस्ट्री में भी मृणाल अपने एक्टिंग से जलवा बिखेर चुकी हैं। मृणाल फिल्मों से पहले मशहूर टीवी सीरियल ‘कुम कुम भाग्य’ में नजर आ चुकी हैं।

मौनी रॉय
‘गोल्ड’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्मों से अपने एक्टिंग का डंका बजा चुकीं मौनी फिल्मों से पहले कई टीवी सीरियलों में काम कर चुकी हैं। उनकी सबसे फेमस टीवी सीरियल ‘नागिन’ थी जो उन्हें फेम दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

हंसिका मोटवानी
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की महंगी अभिनेत्रियों में से एक हंसिका फिल्मों में आने से पहले मशहूर टीवी सीरियल ‘शाका लाका बूम बूम’ में बतौर चाइल्ड एक्टर काम कर चुकी हैं।

प्राची देसाई
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक प्राची देसाई भी टीवी सीरियल ‘कसम से’ ही लोगों का दिल जीत चुकी हैं।

विद्या बालन
‘द डर्टी पिक्चर’, ‘कहानी’, ‘पा’ जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग का तड़का लगाने से पहले विद्या भी टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं। विद्या ‘हम पांच’ टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं।

Read Today's Latest Featured Stories Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus