इंडियन टेली अवार्ड्स में टीवी अभिनेत्रियों ने लगाया ग्लैमर का तड़का

  • April 26, 2023 / 06:45 PM IST

इंडियन टेली अवार्ड्स, बीती रात मुंबई के अंधेरी में आयोजित हुआ। इस दौरान टेलीविजन इंडस्ट्री के तमाम बड़े सितारे मौजूद रहे। इस शो में रुपाली गांगुली से लेकर श्रति झा, गौरव खन्ना और आयशा समेत टीवी के कई बड़े स्टार्स पहुंचे थे।
इनके अलावा अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खी में रहने वाली उर्फी जावेद, राखी सावंत और अर्चना गौतम जैसे स्टार्स भी शिरकत करते नजर आए।
इसी शो में अभिनेत्री पूनम पांडे भी पहुंची थी। पूनम पांडे इस शो में अपने ग्लैमर का तड़का लगाती दिखीं। पूनम का फोटो जम कर वायरल हो रहा है।

चलिए देखते हैं इंडियन टेली अवॉर्ड्स में टीवी की हसीनाओं का जलवा।

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus