Ghoomer: अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर स्टारर फिल्म ‘घूमर’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

  • August 4, 2023 / 03:27 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की फिल्म घूमर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।

अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म घूमर को लेकर काफी चर्चा में हैं। इसी बीच आज उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। पहले इस ट्रेलर को 3 अगस्त को रिलीज किया जाना था, लेकिन नितिन देसाई के निधन के बाद इसकी लॉन्चिंग को पोस्टपोन कर दिया गया था। 

‘घूमर’ के ट्रेलर की बात की जाए तो इसकी शुरुआत अभिषेक के दमदार डायलॉग ‘ये लाइफ मैजिक का खेल है.’ से होती है। इसमें उनका एक अलग ही रोल देखने के लिए मिल रहा है, जो कि पैसा और शोहरत नहीं देश प्रेम में पागल हैं। 

ट्रेलर फिल्म की कहानी हंगरी के दाएं हाथ के निशानेबाज दिवंगत कैरोली टैकस की जिंदगी पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे उनका एक हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया था लेकिन फिर उन्होंने अपनी मेहनत के दम और लगन के साथ अपने बाएं हाथ से दो ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते थे। बताते चलें, यह फिल्म 18 अगस्त को थिएटर में रिलीज हो रही है।

Ghoomer | घूमर | Official Trailer | Shabana A, Abhishek B, Saiyami K, Angad B | R Balki | 18th Aug

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus