आमिर खान की बेटी इरा खान हाल ही डिप्रेशन को लेकर बोलती नजर आईं हैं। उन्होंने कहा डिप्रेशन जेनेटिक है, जो उन्हें विरासत में मिली है।
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान इन दिनों सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। अब इरा हाल ही डिप्रेशन जैसे गंभीर बीमारी पर बोलती नजर आईं हैं। इरा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा की वह इस मानसिकता के साथ बड़ी हुई हैं की प्यार पाने के लिए उदास होने की जरूरत है।
बता दें, इरा अक्सर मेंटल हेल्थ के बारे में बात करते नजर आती हैं, यहां तक की उन्होंने मेंटल हेल्थ पर काम करने के लिए वेलनेस सेंटर भी खोला है। डिप्रेशन पर बात करते हुए इरा ने कहा, ‘डिप्रेशन थोड़ा कॉम्प्लिकेटेड है। ये काफी हद तक जेनेटिकली, कुछ हद तक साइकलॉजिकल ओर सोशल भी होता है। मेरे मामले में ये आंशिक रूप से जेनेकली है। मेरी फैमिली में मेरी मां और पापा दोनों की तरफ से मेंटल हेल्थ इशू की हिस्ट्री रही है। मेरे थेरपिस्ट ने कहा कि एक ट्रिगर पॉइंट मेरे पैरेंट्स भी हैं, जिन्होंने उस वक्त अपने तलाक को काफी अच्छे से संभाला, जितना वो कर सकते थे।’
इरा ने आगे कहा, ‘मेरे पेरेंट्स ने इस बात का काफी ध्यान रखा कि तलाक को कोई बड़ी बात न बनाया जाए, लेकिन उस सिचुएशन को लेकर मेरे मन में एक अलग धारना बन गई थी।’ आइरा ने ये भी कहा कि वो अपने डिप्रेशन के लिए खुद को जिम्मेदार मानती हैं क्योंकि उन्होंने 20 साल ये समझते हुए बिता दिया कि कोई आपसे प्यार करे इसके लिए आपको दुखी होने की जरूरत है।’