आदिपुरुष’ को लेकर आई बुरी खबर, इन थिएटरों में नहीं हो पाएगी रिलीज!

  • June 13, 2023 / 11:10 AM IST

आदिपुरुष को लेकर फैंस में काफी क्रेज बना हुआ है, पर इस फिल्म से जुड़ी एक खबर फैंस को नाराज कर देगी। यह फिल्म आईमैक्स के थियेटरों में नहीं होगी रिलीज।

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ के रिलीज को अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं पर एक खबर सामने आ रही है जो फैंस को नाराज करने वाली है।

खबरों के अनुसार, आदिपुरुष आईमैक्स के सिनेमाघरों में नहीं रिलीज की जाएगी। इस खबर से प्रशंसक नाराज हो गए हैं और कुछ प्रोडक्शन हाउस जैसे टी-सीरीज को ठीक से रिलीज प्लानिंग नहीं बनाने के लिए फटकार लगाई है।

आईमैक्स में ‘आदिपुरुष’ का रिलीज नहीं हो पाने की वजह ये है कि डीसी की सुपरहीरो फिल्म, ‘द फ्लैश’ भी उसी तारीख को रिलीज हो रही है। वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स ने भारत में पहले से ही आईमैक्स स्क्रीन को ब्लॉक कर दिया था। इसलिए, भारत में आईमैक्स के सिनेमाघर में आदिपुरुष को नहीं दिखाया जा रहा है।

बताते चलें, बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टारों से सजी यह फिल्म 16 जून को थिएटरों में दस्तक देने वाली है।

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus