भाईजान सलमान खान को पिछले दिनों एक धमकी भरा मेल मिला था जिसमें उन्हें जान से मारने की बात कही गई थी। इसी सिलसिले में मुंबई पुलिस को एक बड़ी जानकारी हासिल हुई है।
सलमान खान को पिछले दिनों कई बार जान से मारने की धमकियां मिली थी। पिछले बार एक मेल से भी उन्हें धमकी दी गई थी। भेजे गए इस मेल में लिखा था, ‘तेरे बॉस सलमान खान से गोल्डी भाई (गोल्डी बरार) को बात करनी है। लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू तो देख ही लिया होगा। नहीं देखा हो तो बोल देना कि देख लें। मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना। फेस टू फेस बात करनी हो वो बता देना। अब समय रहते सूचित कर दिया है, अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा’।
धमकी के बाद गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पर अब इस मामले में छानबीन के दौरान मुंबई पुलिस को एक बड़ी जानकारी हाथ लगी है।
बताया जा रहा है जिस छात्र ने वो मेल भेजा है वो संदिग्ध है और हरियाणा का रहने वाला मेडिकल छात्र है जो कि यूके में पढाई कर रहा है। अब धमकी वाले ईमेल भेजने के मामले में ब्रिटेन में अब उस छात्र के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है।
सूत्रों के अनुसार इस छात्र को भारत लाने के प्रक्रिया चल रही है। इस पर सलमान खान की तरफ से अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।