हालांकि,बॉलीवुड के पास फीमेल विलेन की लंबी लिस्ट नही है लेकिन जो भी थोड़े से किरदार लिखे गए हैं वो आइकॉनिक रहे हैं। इन हीरोइंस का सीक्रेट बाहर आने तक आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि ये बुरे लोग हैं।
हम लाएं हैं कुछ ऐसी हीं फीमेल विलेन की लिस्ट:
कैटरीना कैफ, रेस
2008 में आई अब्बास मस्तान की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में कैटरीना ने विलेन का रोल अदा किया। फिल्म के अंत तक वो एक सीधी साधी सेक्रेटरी बनी रही। किसे पता था कैटरीना सीक्रेट मिशन पर निकली विलेन हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन, खाकी
इस फिल्म में आजतक का सबसे बड़ा प्लॉट ट्विस्ट था। फिल्म के क्लाइमैक्स तक सीधी साधी स्कूल टीचर महालक्ष्मी असल में एक डबल एजेंट है जो फिल्म के विलेन की गर्लफ्रेंड है।
इस एंडिंग सीन ने सभी को शॉक कर दिया था।
तब्बू, अंधाधुंध
इस फिल्म में तब्बू एक परफेक्ट कोल्ड विलेन सिमी का किरदार निभाती हुई नजर आईं थीं। सिमी अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति का खून कर देती है।इस किरदार ने तब्बू को बाकी भीड़ से अलग लाकर खड़ा कर दिया।
काजोल, गुप्त
काजोल का यह किरदार बेहतरीन था। उन्होंने एक प्रेमिका ईशा की भूमिका निभाई हैं जो एक सीरियल किलर बन जाती है।
काजोल ने अलग होने का साहस किया और खलनायक की भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए फिल्मफेयर ट्रॉफी जीतने वाली एकमात्र महिला बनीं। वह उस श्रेणी में नामांकित होने वाली पहली महिला भी थीं।
विद्या बालन, इश्किया
विद्या का किरदार एक सीधी साधी विधवा का है जो एक छोटे से टाउन में रहती है। फिल्म में पहले सबको ऐसा लगता है कि कृष्णा वर्मा एक विक्टिम है जबकि गेम की मुख्य खिलाड़ी वही है। अपने इस किरदार से विद्या ने दर्शकों को चौका दिया था।
कोंकणा सेन शर्मा, एक थी डायन
हालांकि फिल्म में कोंकणा के कैरेक्टर को लेकर संदेह पहले से ही होता है लेकिन कोंकणा लास्ट तक भ्रम कायम रखती हैं। कोंकणा को एक पावरफुल परफॉर्मर के रूप में जाना जाता है और इस फिल्म में भी उन्होंने एक डायन का किरदार बखूबी निभाया है।
करीना कपूर खान, फिदा
करीना की पहली नकारात्मक भूमिका 2004 की इस फिल्म के साथ आई, जिसमें उन्होंने एक साजिश करने वाली महिला की भूमिका निभाई, जो शाहिद कपूर को ट्रिक करती है। इस लव ट्राइएंगल में करीना का आइकॉनिक किरदार इतना सटीक है कि उसके लिए ताली ना बजाना मुुश्किल है।