कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचे सूरज पंचोली
April 29, 2023 / 07:32 PM IST
|Follow Us
जिया खान ससाइड मामले में कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद सूरज पंचोली श्री सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचे हैं।
सुरज पंचोली को 28 अप्रैल को सीबीआई कोर्ट ने सबूत के आभाव में बेकसूर साबित किया। कोर्ट के इस फैसले से सूरज पंचोली बहुत खुश हुए।
कोर्ट के फैसले के बाद मीडिया इंटरव्यू के दौरान सूरज पंचोली ने कहा, ‘आज मैं पूरी तरह से खुद को एक नए इंसान के तौर पर महसूस कर रहा हूं। मैं बहुत सुकून और शांतिपूर्ण महसूस कर रहा हूं, जो मेरे लिए मेरी लाइफ की हर चीज से बड़ी है।’
फिर सूरज अपनी बात आगे रखते हुए कहते हैं, ‘यह मेरी लाइफ की नई शुरुआत है। मुझे विश्वास है कि अब मेरे साथ केवल अच्छी चीजें होंगी। मुझे खुशी है कि मेरे परिवार को आखिरकार शांति मिल गई। मैं यह सब पीछे छोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करूंगा। अब मैं अपने परिवार को वह समय वापस दूंगा, जो मैं उन्हें नहीं दे पाया। यह मेरे पैरेंट्स और मेरी बहन की देखभाल करने का समय है। मैं अपनी लाइफ में सेटल होने का प्लान बना रहा हूं। बहुत कुछ प्लान करने की जरूरत है। इतने सालों में मैंने कभी कोई प्लान नहीं बनाया।’
कोर्ट के इस फैसले से खुश सूरज आज मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर आशिर्वाद लेने पहुंचे थे। इस दौरान वो काफी खुश भी दिखाई दे रहे थे और हों भी क्यों न आखिर 10 साल इंतजार के बाद फैसला ने बेकसूर साबित किया है।