ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फ़िल्म ‘द केरल स्टोरी’ को बॉयकॉट करने को कहा
April 28, 2023 / 07:03 PM IST
|Follow Us
अदा शर्मा की फ़िल्म ‘द केरल स्टोरी’ का हाल ही ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमें धर्म परिवर्तन और आतंकवाद को दिखाया गया था। अब उसी पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फिल्म को बॉयकॉट करने को कहा है।
सुदीप्तो सेन की निर्देशन में बन रही फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में अदा शर्मा लीड रोल में हैं। फिल्म का ट्रेलर जब शुरू होता है तो उसमें शालिनी (एक्ट्रेस अदा शर्मा) केरल में एक साउथ इंडियन फैमिली में अपने परिवार के साथ हंसी खुशी जिंदगी बिताती नजर आती है और अगले ही सीन में शालिनी के हाथों में हथकड़ियां दिखाई देती है। इसके बाद उससे पूछा जाता है कि आईएसआईएस कब ज्वाइन किया था? जिस पर वो जवाब देती है कि पहले ये जानना जरूरी है कि आईएसआईएस क्यों और कैसे ज्वाइन किया।
इसी ट्रेलर पर प्रतिक्रिया देते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि इस फिल्म मे धर्मांतरण की कहानी को दर्शाया गया है, जिसे आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जोड़ा गया है, अगर वाकई ऐसी बात है तो ये खतरनाक काम केरल में कैसे होता रहा। केरल की सरकार कैसे खामोश रही। अगर ये सिर्फ कहानी है तो यह फिल्म भारत के लोगों को भ्रमित करने वाली है और फिर इसका बायकॉट किया जाना चाहिए। लालच और दबाव के जरिए धर्मांतरण कराना इस्लामी नजरिये से जायज नहीं और कानूनन जुर्म भी है।
Recommended
वहीं फिल्म मेकर्स का कहना है यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। बताते चलें की इस फिल्म का जब टीजर रिलीज हुआ था तब भी जम कर हंगामा हुआ था। यह फिल्म 5मई को दर्शकों के बीच दस्तक देने वाली है।
Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus