इस बार सैंडल टूटेगा बरेली के बाजार में, छत्रपति के नए सॉन्ग का टीजर रिलीज
April 27, 2023 / 05:32 PM IST
|Follow Us
श्रीनिवास बेलमकोंडा और नुसरत बरूचा की आने वाली फिल्म ‘छत्रपति’ के नए गाने ‘बरेली के बाजार में’ का टीजर रिलीज हुआ है।
इस गाने के बोल ‘झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में’ से मिलते जुलते हैं। इस गाने में झुमका की जगह सैंडल टूटेगा, गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं ‘मेरा सैंडल टूटा रे बरेली के बाजार में’।
फिल्म ‘छत्रपति’ 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
वी. वी. विनायक के निर्देशन और वी. विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखित ‘छत्रपति’ एसएस. राजामौली की फिल्म का रीमेक है। इसके ओरिजिनल भाग में प्रभास लीड रोल में नजर आए थे।
फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलेंगे। इस फिल्म में बेलमकोंडा नुसरत के अलावा भाग्यश्री, शरद केलकर और करण सिंह छाबरा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।