1.नवाजुद्दीन सिद्दीकी
किसान परिवार से आने वाले एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग का आज हर कोई दिवाना है। परिवार बड़ा होने की वजह से जरूरतें भी बड़ी होती चली गईं। लेकिन नवाजुद्दीन ने जीवन में कुछ अलग करने की ही ठानी हुई थी। इसके लिए उन्होंने अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए चपरासी और केमिस्ट की दुकान में काम तक किया। लेकिन दिन प्रति दिन घर के डगमगाते आर्थिक माहौल के कारण नवाजुद्दीन ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की ओर रुख किया। यहां से उनकी किस्मत का पहले तारा चमका और उन्हें फिल्म सरफरोश में एक रोल करने का मौका मिला। इसके बाद नवाजुद्दीन ने इस तरह फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार कर फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से अपनी अलग पहचान बनाई और आज नवाजुद्दीन बॉलीवुड में विलेन के रोल के लिए टॉप पर हैं।
2.अनिल कपूर
बॉलीवुड के झक्कास एक्टर अनिल कपूर दिखने में आज भी किसी नौजवान एक्टर से कम नहीं हैं। वह चेंबूर से हैं। एक वक्त था जब अनिल कपूर मुंबई में एक्टर राज कपूर के गैराज में अपनी फैमिली के साथ ठहरे थे। फिल्म ‘वो सात दिन’ में बड़ा ब्रेक मिलने के बाद फिर कभी अनिल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
3.बोमन ईरानी
मुंबई के ताज होटल में एक वेटर का काम कर चुके एक्टर बोमन ईरानी आज बॉलीवुड में ऊंचा मुकाम हासिल कर चुके हैं। लेकिन होटल में एक थप्पड़ ने उन्हें और बड़ा करने की होड़ में शामिल कर दिया। बोमन एक पारसी हैं और वह अपनी मां की बेकरी में उनका हाथ बटाया करते थे। लेकिन विज्ञापनों में काम मिलने के बाद उन्होंने बॉलीवुड का रास्ता खुद तय किया।
4.अरशद वारसी
बॉलीवुड में कॉमेडी का बड़ा तड़का लगाने वाले एक्टर अरशद वारसी की संघर्ष की कहानी पर तो आपको यकीन करना मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि लोकल बसों में नाखुन पोलिश और लिपस्टिक बेचने वाला यह आम आदमी कैसे बॉलीवुड में पहुंचा होगा अंदाजा लगाना भी मुश्किल जान पड़ता है। परन्तु उन्होंने कर दिखाया।
5.रजनीकान्त
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत एक समय था जब वह बस कंडक्टर और कूली की नौकरी किया करते थे। इतना ही नहीं पेट पालने के लिए कारपेंटर भी बने, लेकिन उन्होंने अपनी मंजिल का रास्ता नये तरीके से बनाया और कन्नड़ नाटकों में छोटे-मोटे रोल करने लगे और इसी लगन, मेहनत और धैर्य ने उन्हें थलाइवा बना दिया। बता दें कि रजनीकांत ने इतने गरीबी भरे दिन देखें हैं कि वह लोगों की मदद करना कभी नहीं छोड़ते हैं।
6.सजंय मिश्रा
एक्टर संजय मिश्रा की एक्टिंग फिल्मों में काबिले तारीफ है। वह फिल्मों में हर किरदार में खुद को बहुत खूबसूरती से ढाल लेते हैं। लेकिन बॉलीवुड में कदम रखने से पहले वह एक ढाबे में काम किया करते थे। यहां वह ऑमलेट बनाया करते थे।
7.गुलशन कुमार
टी-सीरीज का नाम तो सबने सुना ही होगा। माता रानी की भेंटों को बनाने वाले गुलशन कुमार ने अपने दम पर टी-सीरीज को बॉलीवुड तक पहुंचाया था। बता दें कि कभी सड़को पर फल बेचने वाले गुलशन कुमार ने अपने पूरे परिवार की जिंदगियों में खुशियां ही खुशियां भर दी है। हालांकि आज वह अपने परिवार के बीच नहीं हैं लेकिन उनका खड़ा किया हुआ बिजनेस उनके बच्चे ही संभाल रहे हैं।
8.जॉनी वॉकर
फिल्मों में कॉमेडी का तड़का शुरुआती दौर से ही देखा जा रहा है। बात करेंगे पुराने दौर के सुपरहिट कॉमेडियन बद्रुद्दीन जमाुलद्दीन काजी की। शायद आप यह नाम पहचान नहीं सके हो लेकिन लोग इन्हें जॉनी वॉकर के नाम से भी जानते हैं। जी हां, जॉनी वॉकर भी उन संघर्षकारी एक्टर्स में शुमार हैं जिन्होंने अपना रास्ता खुद बनाकर मंजिल तक का सफर तय किया। वह एक कंडक्टर हुआ करते थे। लेकिन एक रोज एक्टर बलराज साहनी की नजर उनपर पड़ी और उनकी मिमिकरी के वह दिवाने हो गए। ऐसे में वह जॉनी को डायरेक्टर गुरुदत्त के पास ले गए और यहां से शुरू हुआ उनका स्टार बनने का सपना।
9. देव आनंद
देव आनंद बॉलीवुड का वो नाम है जो आज भी लोगों की जुबां से विदा नहीं हो पाता है, हालांकि उनकी जिंदगी ने सांसे छोड़ दी लेकिन दर्शकों के दिलों से उनकी चेहरे की छाप अभी तक नहीं मिटी है। फिल्मों में आने से पहले देव साहब बतौर क्लर्क 85 रुपये महीना कमाया करते थे। लेकिन उनकी जिंदगी में एक जादू हुआ और वह स्टार बनने की ओर चल पड़े। हालांकि अब वह हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी फिल्में और गीत आज भी उन्हें भूलने नहीं देते हैं।
10.महमूद
बात कर रहें हैं एक्टर और कॉमेडियन महमूद की। वह कलाकार जिसने अपने खेलने-कूदने के दिनों में एक ड्राइवर और पॉल्ट्री सेलर का काम किया। लेकिन उनकी कमाल की खुराफातियों ने उन्हें बॉलीवुड का रास्ता दिखा दिया।