1. हिम्मतवाला (1983) __(2013)
➡️निर्देशक राघवेंद्र राव की फिल्म हिम्मतवाला वर्ष 1983 में आई एक्शन ड्रामा फिल्म थी, इसकी कहानी एक इंजीनियर की है जो घर वापस आने के बाद अपनी मां और बहन को एक दु:खद स्थिति में पाता है और वह फैसला करता है कि अपने परिवार की इस हालत के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों को सजा देगा।
फिल्म की मुख्य भूमिका में जितेंद्र ,श्रीदेवी ,कादर खान एवं असरानी नजर आए थे।
➡️वर्ष 2013 में आई फिल्म हिम्मतवाला निर्देशक साजिद खान की एक्शन कॉमेडी थी, इसकी कहानी एक कपटी जमींदार की है, जो मंदिर के पुजारी पर पैसे चोरी का झूठा आरोप लगाता है, जिसके कारण पुजारी आत्महत्या कर लेता है । बरसों बाद पुजारी का बेटा जमींदार की बेटी से शादी करके बदला लेने का फैसला करता है। फिल्म की मुख्य भूमिका में अजय देवगन एवं तमन्ना भाटिया नजर आऐ है।
2.अग्निपथ (1990) __ (2012)
➡️ 1990 में आई क्राइम ड्रामा फिल्म “अग्निपथ” , मुकुल एस. आनंद के निर्देशन में बनी थी। इसकी कहानी विजय की है जो एक नामी गुंडा कांचा से बदला लेना चाहता है जिसने वर्षों पहले उसके पिता की हत्या की थी विजय अपने परिवार के विरुद्ध जाकर काम करता है। फिल्म के मुख्य भूमिका में अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती एंव डैनी डेन्जोंगपा नजर आऐ है।
➡️ निर्देशक करण मल्होत्रा की फिल्म अग्नीपथ अपनी पुरानी कहानी के साथ अपने नए अंदाज में पर्दे पर पेश आई। फिल्म की मुख्य भूमिका में रितिक रोशन, संजय दत्त ,ऋषि कपूर ,कनिका तिवारी एवं प्रियंका चोपड़ा नजर आए है। गौरतलब हो कि पुरानी और नई दोनों फिल्म में हरिवंश राय बच्चन की अति लोकप्रिय कविता “अग्निपथ” के संदर्भ को पर्दे पर दिखाया गया है।
3.डॉन (1978) ___(2006)
➡️ निर्देशक चंद्र बरोत की फिल्म डॉन 1978 में आई एक क्राईम ड्रामा फिल्म थी। फिल्म की कहानी एक वांछित अपराधी डॉन की है जिसका इंतजार 11 मुल्कों की पुलिस करती है़, और उस जैसे दिखने वाले एक साधारण हमशक्ल विजय की है। फिल्म की मुख्य भूमिका में अमिताभ बच्चन, जीनत अमान, प्राण मैकमोहन ,ओम शिवपुरी एवं कमल कपूर नजर आऐ।
➡️2006 में आई फिल्म डॉन के निर्देशक फरहान अख्तर ने पुरानी कहानी में कुछ नए मामूली बदलाव और बेहतरीन कलेवर के साथ परदे पर उतारा है।
फिल्म में डॉन की मुख्य भूमिका में शाहरुख़ खान काफी दिलचस्प मालूम पड़ते है।इनके अलावा फिल्म में करीना कपूर, अर्जुन रामपाल, प्रियंका चोपड़ा, बोमन ईरानी एवं ओम पुरी भी नजर आऐ है।
4.अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है (1980) ( 2019)
➡️ निर्देशक सईद अख्तर मिर्जा की फिल्म ” अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है” वर्ष 1980 में आई फिल्म एक ड्रामा फिल्म है। इसकी कहानी अल्बर्ट पिंटो नामक किरदार की है ,जो तत्कालीन सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियों से विचलित होकर अपने अधिकारों के लिए उठ खड़ा होता है। फिल्म के मुख्य भूमिका में नसरुद्दीन शाह ,शबाना आजमी, स्मिता पाटिल ,ओमपुरी एवं दिलीप धवन नजर आऐ है।
➡️ निर्देशक सह लेखक सौमित्र रानाडे की फिल्म “अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है” वर्ष 1980 में आई फिल्म से प्रेरित है। फिल्म के मुख्य किरदार बिलकुल पुरानी फिल्म की तरह समाज में होने वाले दुर्व्यवहार एवं आम आदमी से होने वाले शोषण से विचलित हो उठता है। फिल्म वर्तमान परिस्थिति में बहुत ही प्रासंगिक है। फिल्म की मुख्य भूमिका में मानव कॉल ,नंदिता दास ,सौरव शुक्ला ,किशोर चरण एवं ओंकार दास मानिकपुरी नजर आऐ है।
5.गोलमाल (1979) ____ (2006)
➡️निर्देशक हरिशिकेश मुखर्जी की फिल्म गोलमाल वर्ष 1979 में आई एक कॉमेडी फिल्म थी। फिल्म की कहानी एक साधारण व्यक्ति रामप्रसाद की है जो भवानी शंकर की कंपनी में काम करता है एक दिन रामप्रसाद काम करने के दौरान हॉकी का मैच देखते हुए पकड़ा जाता है जिससे बचने के लिए रामप्रसाद अपने जुड़वा भाई के होने का झूठा दावा करता है। फिल्म के मुख्य भूमिका में अमोल पालेकर, उत्पल दत्त ,बिंदिया गोस्वामी, अमिताभ बच्चन एवं देवेन शर्मा नजर आए है।
➡️ निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल वर्ष 2006 में आई एक फ्रेंचाइजी कॉमेडी मुवी थी। इसकी कहानी चार निठल्ले दोस्त गोपाल, लकी, माधव और लक्ष्मण की कहानी है जो भोले भाले लोगों को ठगते है।
फिल्म की मुख्य भूमिका में अजय देवगन ,अरशद वारसी, तुषार कपूर ,शर्मन जोशी, रिमी सेन ,परेश रावल एवं सुष्मिता मुखर्जी है।
गौरतलब हो यह गोलमाल पुरानी गोलमाल की रीमेक नहीं है।
2012 में आई फिल्म बोल बच्चन की कहानी, 1979 के गोलमाल से प्रेरित है।
6.चश्मे बद्दूर (1981)____ (2013)
➡️निर्देशक साईं परनजप्ये की फिल्म “चश्मे बद्दूर” वर्ष 1981 में आई एक रोमांटिक कॉमेडी थी। इसकी कहानी तीन दोस्त की है जिसमें से एक की प्रेमिका के बन जाने पर उसके बाकी दो दोस्त प्रेमी जोड़ों को अलग करने की कुटिल साजिश करते हैं। फिल्म की मुख्य भूमिका में फारूक शेख ,दीप्ति नवल , राकेश वेदी, रवि वासवानी और सईद जाफरी नजर आते है।
➡️ निर्देशक डेविड धवन की फिल्म चश्मे बद्दूर वर्ष 2013 में परदे पर आई थी।
फिल्म की कहानी अपनी पुरानी फिल्म से प्रेरित है जिसमें कुछ बदलाव के साथ पर्दे पर उतारा गया, जिसमें जय और ओमी दो दोस्त एक लड़की को रिझाने में असफल होते है, फिल्म अपने हास्य के चरम पर तब नजर आती है जब उन्हें पता चलता है कि उनका दोस्त सिड उस लड़की के साथ प्यार के पल बिता रहा है। फिल्म की मुख्य भूमिका में तापसी पन्नू , दिव्यांशु ,सिद्धार्थ, अली जफर ,ऋषि कपूर, अनुपम खेर के साथ आशीष वर्मा नजर आऐ है।
7.जंजीर (1973)____(2013)
➡️निर्देशक प्रकाश मेहरा के फिल्म “जंजीर” वर्ष 1973 में आई एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी एक सस्पेंडेड इंस्पेक्टर विजय की है जो अपने माता-पिता के हत्यारों को ढुढ़ रहा होता है। फिल्म की मुख्य भूमिका में अमिताभ बच्चन ,जया बच्चन, प्राण ,अजीत खान ,इस्तेखार ,ओम प्रकाश एवं बिंदु नजर आए हैं ।
➡️ निर्देशक अपूर्व लाखिया की फिल्म जंजीर वर्ष 2013 में आई एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी। इसकी कहानी मुख्य रूप से एक तेल माफिया प्रमुख की है, जिसके पीछे एसीपी विजय खन्ना एक अत्यंत ईमानदार पुलिस अधिकारी है। जिसे भ्रष्ट अंडरवर्ल्ड के गुंडों का पीछा करने के लिए सिस्टम द्वारा बार-बार स्थानांतरित किया जाता है।
फिल्म के मुख्य भूमिका में रामचरण तेजा, प्रियंका चोपड़ा ,संजय दत्त ,श्री हरि प्रकाश राज ,एवं माही गिल नजर आऐ है।
8.आग (1994)____(2007)
➡️निर्देशक के रवि शंकर की फिल्म आग वर्ष 1994 में आई एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी ,जिसकी मुख्य भूमिका में गोविंदा ,सोनाली बिद्रे, शक्ति कपूर, शिल्पा शेट्टी ,कादर खान एवं प्राजक्ता कुलकर्णी नजर आऐ है।
फिल्म की कहानी एक राजू नाम के व्यक्ति की है जिसे झूठे आरोपों में गिरफ्तार कर लिया जाता है क्योंकि उसकी प्रेमिका पारुल से लोकल इंस्पेक्टर शादी करना चाहता है।
➡️ निर्देशक राम गोपाल वर्मा की फिल्म “आग” वर्ष 2007 में आई एक एक्शन
थ्रिलर फिल्म थी। फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर और एक पुलिस अधिकारी के बीच की है, जिसके परिवार की हत्या हो जाती है। फिल्म के मुख्य भूमिका में अमिताभ बच्चन अजय देवगन ,प्रियंका कोठारी, मोहनलाल, अभिषेक बच्चन एवं उर्मिला मतोंडकर नजर आऐ है।
9. देवदास (1955) (2002)
➡️ निर्देशक बिमल रॉय की फिल्म “देवदास” वर्ष 1955 में आई एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी। जिसकी कहानी देवदास और उसकी बचपन की प्रेमिका पारो के असफल प्रेम कहानी के इर्द गिर्द घुमती है। फिल्म की मुख्य भूमिका में दिलीप कुमार ,सुचित्रा सेन, वैजयंती माला, मोतीलाल, प्राण ,जॉनी वाकर जैसे लोकप्रिय कलाकार थे।
➡️ निर्देशक संजय लीला भंसाली ने फिल्म पुरानी फिल्म देवदास को पुरानी कहानी और नऐ कलेवर के साथ वर्ष 2002 में पर्दे पर उतारा। और यह फिल्म इतनी लोकप्रिय हुई कि एक कल्ट क्लासिक साबित हो गई। फिल्म की मुख्य भूमिका में शाहरुख खान , माधुरी दीक्षित ,ऐश्वर्या राय, जैकी श्रॉफ एंव किरण खेर नजर आऐ है। फिल्म के गीत आज भी प्रासंगिक है।
10. कर्ज (1980)___ (2008)
➡️निर्देशक सुभाष घई की फिल्म “कर्ज़” वर्ष 1980 में आई एक ड्रामा फिल्म थी। जिसकी कहानी एक पुनर्जन्म के किस्से पर आधारित है। फिल्म की मुख्य भूमिका में ऋषि कपूर, सुभाष घई, टीना अंबानी , सिमी गरेवाल , रंजन गेरेवाल एवं राज किरण नजर आए है।
➡️ निर्देशक सतीश कौशिक की फिल्म कर्ज़ वर्ष 2008 में पर्दे पर आई एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी मोंटी की है जिसे भ्रम और सपने आने लगते जिसके इलाज के लिऐ वह विदेश जाने का फैसला करता है पूरी फिल्म इसी के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म की मुख्य भूमिका में हिमेश रेशमिया, उर्मिला मातोंडकर ,श्वेता कुमार, डैनी डेन्जोंगपा, डीनो मोरिया एवं गुलशन ग्रोवर नजार आऐ है।