वो 10 बॉलीवुड कलाकार जिन्होंने पहली शादी असफल होने पर दुसरी बार जीवनसाथी चुना।
December 6, 2023 / 10:57 AM IST
|Follow Us
1.किशोर कुमार
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और एक्टर किशोर कुमार ने चार शादियां की थीं. उनकी पहली शादी रूमा गुहा से हुई, रूमा से अलग होने के बाद इन्हें मधुबाला से प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली. मधुबाला की मौत के बाद किशोर कुमार ने योगिता बाली से शादी की. आखिर में अभिनेता ने अभिनेत्री लीना चंद्रावरकर से शादी की.
2. लकी अली
Recommended
सिंगर लकी अली ने पहली शादी मेघन जेन मकक्लियरी से की थी. फिर उन्होंने इनाया नाम की दूसरी लड़की से शादी की. इसके बाद लकी अली ने 2010 में 52 साल की उम्र में ब्रिटिश मूल की क्वीन केट एलिजाबेथ से शादी कर ली.
गौरतलब है लकी अली कॉमेडी किंग महमूद के बेटे है।
3. सैफ अली खान
सैफ ने 21 साल की उम्र में , 33 साल की अमृता सिंह से विवाह किया।हलांकि सैफ और अमृता के रिश्ते को उनके को माता-पिता का विरोध भी झेलना पड़ा। तेरह साल बाद दोनों के अलग होने पर फिल्म टशन की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान और करीना कपूर के बीच प्यार पनपा। लगभग 5 वर्षों तक डेटिंग करने के बाद, 16 अक्टूबर 2012 को उन्होंने विवाह कर लिया
4.करण सिंह ग्रोवर
टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले कलाकार करण सिंह ग्रोवर ने तीन शादियां की है।उन्होंने पहली शादी टीवी अभिनेत्री श्रद्धा निगम से की, दूसरी शादी जेनिफर विंगेट से,. आखिर में उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु से शादी की , फिल्म “अलोन” की सेट पर दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे थे।
5.सिद्धार्थ रॉय कपूर
टीवी चैनल के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर ,विद्या बालन से पहले दो शादी कर चुके है।उन्होंने पहली शादी अपनी बचपन की दोस्त से की थी. इसके बाद इन्होंने टेलीविजन प्रोड्यूसर से दूसरी शादी की। फाइनली 2011 में इन्होंने विद्या बालन से शादी की, जिनके साथ आज भी उनका रिश्ता कायम है.
6. संजय दत्त
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की पहली शादी 1987 में एक्ट्रेस रिचा शर्मा से हुई थी. लेकिन, 1996 में एक्ट्रेस का निधन हो गया. इसके बाद उन्होंने रिया पिल्लई से दूसरी शादी की, लेकिन दोनों की शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई. आखिरी में संजय दत्त ने 2008 में मान्यता दत्त से शादी कर ली। दत्त की आखिरी शादी सफलतापूर्वक चल रही है।
7.कबीर बेदी
कबीर बेदी की पहली शादी डांसर प्रोतिमा बेदी से हुई, इसके बाद उन्होंने सुसान हम्फ्रीस से दूसरी शादी की और कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए. सुसान से अलग होने के बाद कबीर बेदी ने टीवी प्रेजेंटर निक्की से तीसरी शादी की थी.
बीते वर्ष 2016 में कबीर बेदी ने अपने उम्र से 30 साल छोटी “परवीन दुसांज” से शादी की।
8. नीलिमा अजीम
शाहिद कपूर की मां “नीलिमा अजीम” ने तीन शादियां की हैं. उन्होंने पहली शादी पकंज कपूर से की. इन्हीं से इनके बेटे शाहिद कपूर हैं. पकंज कपूर से तलाक के बाद इन्होंने राजेश खट्टर से शादी की, जिनसे बेटा ईशान खट्टर हुआ. इसके बाद उन्होंने उस्ताद राजा अली खान से शादी कर ली.
9.कमल हासन
साउथ से बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता कमल हासन ने पहली शादी क्लासिकल डांसर वाणी गणपति से की. 1988 में कमल हासन ने सारिका से दूसरी शादी की, फिर इनसे अलग होने के बाद अभिनेता गौतमी के साथ रहने लगे पर इनकी शादी पर अभी भी संशय है।
10. करिश्मा कपूर
अभिषेक बच्चन से सगाई टूटने के बाद करिश्मा कपूर ने दिल्ली के उद्योगपति संजय कपूर से शादी कर ली। लेकिन करिश्मा से पहले संजय की शादी नंदिता मेहतानी से हुई थी। 2002 में उनका तलाक हो गया और बाद में 29 सितंबर 2003 को संजय और करिश्मा ने एक भव्य शादी समारोह आयोजित किया। लेकिन 11 साल और 2 बच्चों के बाद उनकी शादी भी टूट गई और 2016 में उनका तलाक हो गया।