बॉलीवुड के 10 कलाकार जिनका सफर छोटे पर्दे से शुरू होकर बड़े पर्दे के ऊँचे मुकाम तक पहुँचा।
November 25, 2023 / 09:44 AM IST
|Follow Us
1.विद्या बालन
परिणीता के किरदार से से बड़े पर्दे पर आने वाली विद्या आज सफल अभिनेत्रीयों में से एक है। हलांकि विद्या का सफर भी छोटे पर्दे से होकर गुजरता हुआ नजर आया है , टी.वी शो “हम पाँच” में विद्या “राधिका माथुर” की भूमिका में दर्शकों का मनोरंजन कर चुकी है।
2.आमना शरीफ
Recommended
कॉमेडी फिल्म आलू चाट से हिंदी फिल्म में डेब्यू करने वाली अदाकारा “आमना शरीफ” छोटे पर्दे के शो “कहीं तो होगा” के किरदार से अपनी पहचान बनाई।
इसके बाद उन्होंने “आओ विश करें” और “शकल पे मत जा” जैसी फिल्में कीं।
3.पुलकित सम्राट
फिल्म “बिट्टू बॉस” से बॉलीवुड में कदम रखने वाले पुलकित छोटे पर्दे पर
“क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ शो में नजर आ चुके है
पुलकित सम्राट को पहचान ” फुकरे” सीरीज में उनके शानदार अभिनय से मिली।
4. यामी गौतम
विकी डोनर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली इस खूबसूरत अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत चांद के पार चलो और ये प्यार ना होगा कम में सहायक भूमिकाओं से की। हलांकि इनकी फेयर लवली के एड से इन्हे काफी पहचान मिली।
5.सुशांत सिंह राजपूत
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत काफी कम उम्र में बॉलीवुड में अच्छी भूमिका में नजर आ चुके है। “महेन्द्र सिंह धोनी” की बॉयोपिक ने सुशांत को शिखर तक पहुँचाया था। सुशांत ने ‘काई पो चे!’ से अपनी फ़िल्मी शुरुआत की।
गौरतलब है की उन्होंने छोटे पर्दे पर ‘पवित्र रिश्ता’ और ‘किस देश में है मेरा दिल’ और रियलिटी शो ‘जरा नचके दिखा’ और ‘झलक दिखला जा 4’ पर धमाल मचा चुके है।
6.शरद केलकर
तान्हा जी, हर हर महादेव और लक्ष्मी जैसे फिल्मों नें नजर आ चुके शरद केलकर अपने शानदार आवाज के लिए जाने जाते है।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कई टेलीविजन सोप ओपेरा जैसे ‘सात फेरे: सलोनी का सफर’, ‘बैरी पिया’ से की और रियलिटी शो ‘रॉक-एन-रोल फैमिली’ की मेजबानी की। शरद एक डबिंंग आर्टिस्ट भी है।
7.प्राची देसाई
लाइफ पार्टनर, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई और बोल बच्चन जैसी फिल्में में अपनी मासूम किरदार से दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाली प्राची छोटे पर्दे पर
” कसम से ” में बानी के किरदार के लिए जाना जाता था।
8.मृणाल ठाकुर
हालिया फिल्म सीता रमम और जर्सी से दर्शकों के दिल में अपनी पहचान बनाने वाली मृणाल ठाकुर बॉलीवुड फिल्मों में साइड रोल से जुड़ी रही
इससे पहले अभिनेत्री ने कुंडली भाग्य सहित कई टीवी धारावाहिकों में काम किया है।
9..मौनी रॉय
नागिन के रूप में अपनी भूमिका के लिए जानी जाने वाली मौनी रॉय अपने पहले ही धारावाहिक से लोकप्रिय हो गई । फिल्म “गोल्ड” से सुपरहिट अभिनेता अक्षय कुमार के साथ उन्होंने बॉलीवुड पारी की शुरुआत की।
10.शाहरुख खान
अपने रोमांस के लिए बहुचर्चित अदाकार किंग खान का सफर छोटे पर्दे से गुजर कर स्टार तक पहुँचा है। 1989 की सीरीज ‘फौजी’, लेख टंडन की ‘दिल दरिया’, अजीज मिर्जा की ‘सर्कस’ सहित कई छोटे पर्दे पर उनकी मुख्य भूमिका दिखी है।