सास बहु और फ्लेमिंगो का टीज़र हुआ रिलीज, खतरनाक सास बनी दिखीं डिंपल कपाड़िया
April 13, 2023 / 04:37 PM IST
|Follow Us
सास-बहू की कहानी पर आधारित ‘सास बहु और फ्लेमिंगो’ का टीज़र रिलीज हो गया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया, वेब सीरीज ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ से ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। कुछ दिनों पहले सीरीज का पोस्टर जारी किया था और अब टीजर लॉन्च कर दिया गया है।
टीजर ऐसा है कि इसे जारी करते हुए बाकायदा चेतावनी जारी की गई है और कहा गया है कि यह कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है। आखिर ऐसा क्या है इसमें, जो ऐसा कहा गया है?
Recommended
टीजर में देखा जा सकता है डिंपल कपाड़िया पूजा कर रही हैं और बैकग्राउंड में ‘सास भी कभी बहू थी’ का थीम सॉंग चल रहा है। सीरिज के कैरक्टर काफी खुश दिखाई दे रहे हैं, महिलायें गरबा खेलती देखी जा रही हैं। मगर अगले ही एक सीन में डिंपल कपाड़िया एक शख्स पर बंदूक तान देती है और फिर वायलेंस और जमकर खून-खराबा देखने को मिलता है। खून-खराबे से भरी वेब सीरीज का टीजर वास्तव में एक्साइटमेंट पैदा करता है।
इस सीरीज में डिंपल एक खतरनाक सास के किरदार में नजर आएंगी। डिंपल कपाड़िया के साथ राधिका मदान, अंगिरा धर और ईशा तलवार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। डिंपल कपाड़िया की ये वेब सीरीज 5 मई, 2023 से हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
Read Today's Latest Ott Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus