Nana Patekar: नसीरुद्दीन शाह के बयान पर नाना पाटेकर ने किया पलटवार, कहा ‘क्या उनसे पूछें राष्ट्रवाद…’
September 15, 2023 / 10:00 AM IST
|Follow Us
बीते दिनों से नसीरुद्दीन शाह के बयान के बाद सोशल मीडिया काफी गरम चल रहा है, अब नसीरुद्दीन शाह के बयान पर नाना पाटेकर ने पलटवार किया है।
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नसीरूद्दीन शाह बीते दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान गदर 2 और द कश्मीर फाइल्स को लेकर बयान दिए थे, उनका कहना था की इस तरह की फिल्में घातक हैं और देश के लिए नुकसान है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर कई लोग नसीरुद्दीन शाह के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आए, द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा भी नसीरुद्दीन शाह के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दिए।
अब गदर 2 और आगामी विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म द वैक्सीन वार के एक्टर नाना पाटेकर भी नसीरुद्दीन शाह के बयान पर पलटवार देते नजर आए हैं। नाना पाटेकर ने हाल ही में ई-टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया था। जिसमें उनसे सवाल किया गया कि नसीरुद्दीन शाह की टिप्पणी पर उनका क्या कहना है। इसपर पाटेकर ने कहा कि क्या किसी ने नसीर से सवाल किया कि उनके लिए राष्ट्रवाद का क्या मतलब है? उन्होंने आगे इस बात पर जोर दिया कि उनके विचार में, किसी के राष्ट्र के प्रति प्रेम व्यक्त करना राष्ट्रवाद का एक रूप है, और वह इसे कोई नकारात्मक बात नहीं मानते हैं। फिर उन्होंने यह भी बताया कि केवल पैसों के फायदे के लिए राष्ट्रवाद के विषय का फायदा उठाना फिल्म निर्माताओं के लिए नैतिक नहीं है।
Recommended
Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus