SCAM 2003 Review: ‘स्कैम 2003: द तेल्गी स्टोरी’ समीक्षा और रेटिंग
September 1, 2023 / 04:36 PM IST
|Follow Us
Cast & Crew
गगन देव रियार (Hero)
सना अमीन शेख (Heroine)
केश तिवारी, तलत अजीज, भरत जाधव और शाद रंधावा (Cast)
तुषार हीरानंदानी (Director)
समीर नायर (Producer)
ईशान छाबरा (Music)
स्टैनले मुद्दा (Cinematography)
हंसल मेहता एक बार अपनी नई स्कैम 2003 लेकर आए हैं। इससे पहले भी हंसल मेहता ने स्कैम 1992 से हर्षद मेहता की कहानी लेकर आए थे जो लोगों को काफी पसंद आई थी। अब यह सीरीज आज रिलीज हो चुकी है। चलिए जानते हैं कैसी है सीरीज!
क्या है सीरीज की कहानी?
हंसल मेहता घोटालों की कहानी दिखाने में मास्टरमाइंड हैं, बीते कुछ सालों में उन्होंने कई कहानियां दिखाई हैं। अब इस बार स्कैम 2003 से वह घोटालेबाज अब्दुल तेलगी की लेकर आए हैं। यह कहानी पत्रकार संजय सिंह की किताब से ली गई है।
सीरीज की कहानी ट्रेन में फल बेचने वाले अब्दुल तेलगी की है जो एक दिन बहुत बड़ा घोटालेबाज बन जाता है। इस सीरीज की कहानी तेलगी के 30 हजार करोड़ रुपए के स्टांप पेपर घोटाले के इर्द गिर्द बुनी हुई है। तेलगी कैसे फल बेचते बेचते इतना बड़ा घोटालेबाज बन जाता है यह जानने के लिए देखें सोनी लाइव पर स्कैम 2003!
कैसी है कलाकारों की एक्टिंग?
इस सीरीज में अब्दुल करीम तेलगी का किरदार गगन देव रियार ने निभाया है। उन्होंने इस किरदार को बखूबी जिया है और परदे पर उतारा है। बाकी कलाकारों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
कैसा है सीरीज का निर्देशन?
निर्देशक हंसल मेहता इन दिनों स्कैम को परदे पर दिखाने का जिम्मा अपने हाथों में ले लिए हैं। वह स्कैम 1992 को परदे पर दिखाए थे जिसमें कैसे हर्षद मेहता स्टॉक एक्सचेंज को अपने हाथों में ले लेता है। फिर वैसे ही इस बार भी हंसल मेहता ने 30 हजार करोड़ के घोटाले को दिखाया है जो कोई बड़ा आदमी नहीं बल्कि एक फल बेचने वाले ने किया है। इस बार इस सीरीज का निर्देशन हंसल मेहता के नेतृत्व में तुषार हीरानंदानी ने किया है। उन्होंने कहानी को बड़े दिलचस्प तरीके से बताया है।
रिव्यू
हंसल मेहता ने इस सीरीज को स्कैम 1992 के स्कोर पर बनाया है। पिछ्ले सीरीज में हर्षद मेहता का किरदार थोड़ा चालक था, लेकिन इस बार इस किरदार ने फल बेचते हुए इतना बड़ा घोटाला कर लिया है। जिस तरह से किरदार को स्क्रीन पर दिखाया है उससे यह अंदाजा लगाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है की क्या तेलगी ने ही 30 हजार करोड़ का घोटाला किया है।
सीरीज का स्क्रीनप्ले बहुत ही बेहतरीन तरीके से लिखा गया है। सीरीज की कहानी कहीं भी ढीली नहीं पड़ती है जो इसे काफी रोमांचक बनाती है। तेलगी के किरदार में गगन देव बहुत ही बेहतरीन तरीके से हैदराबादी और बॉम्बे की भाषा पर पकड़ बनाते हैं।
इस सीरीज की अभी तक पांच एपिसोड रिलीज की गई है, पांचों एपिसोड देखने के बाद कहा जा सकता है की कहानी जिस तरह से दिखाई गई है वह बेस्ट तरीका है। कुल मिलाकर कहा जाए तो यह सीरीज अभी देखने के लिए काफी मजेदार है। हां, सीरीज देखने के बाद आपको अगले पांच एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करना पड़ेगा।
रेटिंग 3/5
Rating
3
Read Today's Latest Reviews Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus