OMG 2: ओएमजी 2 को लेकर सेंसर बोर्ड पर भड़के गोविंद नामदेव, कहा ‘आदिपुरुष जैसी बेहुदा फिल्म…’
August 18, 2023 / 01:22 PM IST
|Follow Us
अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी को ए सर्टिफिकेट मिलने पर एक्टर गोविंद नामदेव ने भड़ास निकला है।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ओएमजी 2 थिएटर में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है लेकिन इस फिल्म के रिलीज से पहले इस फिल्म को काफी मुश्किलें का सामना करना पड़ा था।
इस फिल्म के कई सीन्स से सेंसर बोर्ड को आपत्ती थी जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने कई सीन्स काटे और इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया है। अब हाल ही इस फिल्म के पहले पार्ट ओएमजी में पुजारी का किरदार निभाने वाले गोविंद नामदेव ने सेंसर बोर्ड पर भड़ास निकाली है।
Recommended
एक्टर ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि “OMG 2 को 24 कट्स और बेतुके ए सर्टिफिकेट के साथ पास किया गया। इस वजह से फिल्म को टीनएजर्स देख ही नहीं पाए, जिनके लिए ये फिल्म बनाई गई थी।”
एक्टर ने आगे सेंसर बोर्ड पर निशाना साधते हुए लिखा कि “जो दिमाग सेंसर बोर्ड को आदिपुरुष जैसी बेहुदा फिल्म को सेंसर करने में लगाना चाहिए था, वो उन्होंने अब ओह माय गॉड जैसी विचारशील और प्रगतिशील फिल्म को कट करने में खर्च कर दिया है, वाह। यह एक समझदारी भरा कदम होगा अगर सेंसर अपनी गलती सुधार ले और कम से कम इसे यू/ए सर्टिफिकेट दे। ताकि हमारे देश के युवाओं का भला हो सके। समाज में किशोरों के पालन-पोषण की बेहतरी के लिए एक पॉजिटिव क्रांति आ सके। सिनेमाघरों में फिल्म के लिए दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट फिल्म के बारे में बहुत कुछ कहती है। बाकी भगवान सब का भला करे।”
Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus