Fardeen khan: सामने आई वजह आखिर क्यों ले रहे फरदीन खान और नताशा तलाक, एक्टर के करीबी ने किया खुलासा
August 1, 2023 / 12:45 AM IST
|Follow Us
बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान और नताशा तलाक के तलाक की वजह उनके एक करीबी ने खुलासा किया है।
बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं, वजह है फरदीन का पारिवारिक जीवन। हाल ही खबर आई थी की फरदीन खान और उनकी पत्नी नताशा माधवानी तलाक लेने जा रहे हैं। बता दें दोनों शादी के करीब 18 साल बाद एक दूसरे से अलग होने का फ़ैसला लिए हैं।
इन खबरों के बाद हाल ही में फरदीन खान के करीबी दोस्त ने खुलासा किया है कि एक्टर ने अभी तक तलाक की अर्जी नहीं दी है। खबरों के अनुसार, एक्टर के करीबी ने बताया है कि ‘फरदीन और नताशा के बीच अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर बड़ा झगड़ा हुआ था। फरदीन चाहते थे कि बच्चे मुंबई में पढ़ाई करें। वहीं, नताशा का कहना था कि दुबई बच्चों की शिक्षा के लिए अच्छा है। दोनों कोई बीच का रास्ता नहीं निकाल पाए। करीबी ने आगे कहा कि दोनों के बीच बच्चों को लेकर ही ज्यादा बातचीत होती है। नताशा बच्चों के साथ लंदन में हैं तो वहीं फरदीन मुंबई में रह रहे हैं।’
Recommended
करीबी दोस्त ने इस बात का भी खुलासा किया कि दिवंगत एक्टर फिरोज खान के निधन के बाद से ही दोनों के बीच मनमुटाव शुरू हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों एक साल से अलग-अलग रह रहे हैं। बता दें कि फरदीन खान की पत्नी नताशा बालीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज की बेटी हैं। दोनों ने साल 2005 में शादी की थी और इन दोनों के दो बच्चे भी हैं।
Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus