बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को कुछ दिनों पहले उनकी आने वाली फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान चोट लग गई थी। हैदराबाद में फिल्म शूट के दौरान अभिताभ बच्चन घायल हो गए थे, उनकी पसली टूट गई थी और उनकी मसल भी खिंच गई थी। इसके बाद फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया था। अभिनेता ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी, जिसके बाद से उनके फैंस में एक्टर की तबीयत को लेकर चिंता बढ़ गई थी।
ताजा खबर के अनुसार अमिताभ बच्चन की रिकवरी काफी स्लो है, रिपोर्ट के मुताबिक उनके क्लोज फ्रेंड ने बताया कि अमिताभ बच्चन जल्द से जल्द ठीक होना चाहते हैं लेकिन उनकी रिकवरी प्रोसेस काफी स्लो है। ऐसे में उन्हें ज्यादा मूवमेंट और रिस्क लेने से बचना चाहिए। उन्होंने बताया- जहां तक रेगुलर शूटिंग शुरू करने की बाद है तो उसमें अभी थोड़ा वक्त लगेगा।
कुछ दिनों पहले अमिताभ बच्चन ने होममेड स्लिंग बैग पहने हुए जलसा से अपने फैंस को ग्रीट करते हुए फोटोज शेयर की थीं। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा था कि चोट गहरी है, लेकिन जल्द लौटूंगा। जख्म धीरे-धीरे भर रहा है, चोट गहरी है, उम्मीद है कि आज बोर्ड चढ़कर गेट तक जाऊंगा, उनसे मिलूंगा, उन्हें देखूंगा जो मुझसे इतना प्यार करते हैं। मेरे शुभचिंतकों की जिंदगी ही मेरी जिंदगी हैं, वो हैं इसलिए मैं हूं।
Recommended
अमिताभ ने ट्वीट कर कहा “डॉक्टर ने स्ट्रैपिंग की है और आराम करने को कहा है। हां, ये काफी दर्दनाक है। अभी तो सांस लेना तक मुश्किल है। हिलने-डुलने में दर्द है। डॉक्टर ने कहा है कि राहत मिलने में कुछ हफ्तों का समय लग जाएगा। दर्द के लिए मुझे दवाइयां भी दी हैं।
फिलहाल, फिल्म का काम रोकना पड़ेगा। ठीक होने के बाद ही सेट पर वापस आऊंगा। मैं जलसा में ही आराम कर रहा हूं और रोज मर्रा के जरूरी कामों के लिए ही बिस्तर से उठता हूं।“
Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus