Jugal Hansraj: 51 वा जन्मदिन मना रहे जुगल हंसराज, एक साथ 40 फिल्में की थी साइन लेकिन आज हैं इंडस्ट्री से दूर
July 26, 2023 / 02:00 AM IST
|Follow Us
आज, 26 जुलाई, 2023 को भारतीय अभिनेता, लेखक और फिल्म निर्माता जुगल हंसराज का 51वां जन्मदिन है। हंसराज ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में 1983 की फिल्म मासूम से की, जिसमें नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी ने अभिनय किया था। उन्होंने बचपन में कई अन्य फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें कर्मा (1986) और सल्तनत (1986) शामिल हैं।
1990 के दशक में हंसराज ने वयस्क भूमिकाओं की ओर रुख किया। उन्होंने आ गले लग जा (1994), मोहब्बतें (2000), कभी खुशी कभी गम (2001) और सलाम नमस्ते (2005) फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने 2008 की कंप्यूटर-एनिमेटेड फिल्म रोडसाइड रोमियो का लेखन और निर्देशन भी किया।
फिल्म में अपने काम के अलावा, हंसराज कई टेलीविजन शो में भी दिखाई दिए हैं, जिनमें शाका लाका बूम बूम (1994-2000), जस्ट मोहब्बत (2002), और जाने क्या बात हुई (2005) शामिल हैं। उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं, जिनमें बच्चों की किताब द एडवेंचर्स ऑफ राजू द रोबोट (2007) और सेल्फ हेल्प बुक द पावर ऑफ पॉजिटिव थिंकिंग (2011) शामिल हैं।
Recommended
हंसराज एक बहुमुखी अभिनेता और फिल्म निर्माता हैं जिन्होंने तीन दशकों से अधिक समय तक दर्शकों का मनोरंजन किया है। लेकिन इन फिल्मों के बीच भी जुगल को जो स्टारडम मिलना चाहिए था आज जुगल को वह नहीं मिल पाया। दरअसल, एक के बाद एक हिट फिल्म देने की वजह से फिल्म मेकर्स के बीच जुगल को साइन करवाने की होड़ मची हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उस वक्त उनके पास 40 फिल्में आ गई, वो भी एक से बढ़कर एक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की फिल्में.. और जुगल उन्हीं फिल्मों में लगातार काम करने लगे, जिसकी वजह से वह पर्दे से दूर हो गए, लेकिन जिने 40 फिल्मों की शूटिंग में वह बिजी रहे, उसमें से कुछ ही फिल्में तो बन पाई और कुछ फिल्में आधी में ही रुक गए और कुछ शूटिंग के आखिरी पड़ाव जाकर बंद बस्ते में पली गई और कुछ फिल्में शुरू ही नहीं हो पाई। इस वजह से जुगल इंडस्ट्री से दूर होते चले गए, हालांकि जुगल साल दो साल में किसी न किसी फिल्म में नजर आ ही जाते हैं।
हम जुगल हंसराज को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं! हम आशा करते हैं कि उनका दिन हँसी, प्यार और खुशियों से भरा रहे।