कॉलेज रोमांस, एक ऐसा वेब सीरिज जो आजकल के हर युवा पीढ़ी की कहानी को दिखाता है। इस सीरिज के अब तक तीन पार्ट आ चुके थे, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। अब आज इस सीरीज का चौथा और आखिरी सीजन को रिलीज किया गया है। चलिए जानते हैं, कैसी है सीरीज!
क्या है कहानी?
यह सीरीज कॉलेज के दोस्त; नायरा, करण, ट्रिप्पी, दीपिका और बग्गा की कहानी है। जिनमें ट्रिप्पी अपने दोस्तों से नाराज होकर कॉलेज छोड़ देता है। बाकी सारे लोग अपने कॉलेज लाइफ के लास्ट इयर में होते हैं। सभी की लाइफ नार्मल चलती रहती है। किसी को मास्टर्स डिग्री लेनी है तो किसी को नौकरी चाहिए। सबकी अपनी अपनी प्राबलम हैं।
बग्गा हमेशा की तरह अपने मस्त मौला अंदाज में रहता है, उसे अपनी एक मोमो शॉप खोलनी है, जो गर्ल्स कॉलेज के पास वाले इलाके में हो। करण और नायरा को एमबीए करना है और दीपिका को अपनी ऐप चलानी है। कहानी अब आगे बढ़ती है की सबको कॉलेज के बाद की चिंता सताने लगती है। बग्गा को फिर पता चलता है की मोमो की दुकान खोलना आसान नहीं है, उसके लिए परमिशन लेना होता है। फिर बग्गा दुकान खोल पाता है या नहीं, दिपिका का ऐप चलता है या नहीं ये जानने के लिए देखें सोनी लिव पर कॉलेज रोमांस!
कैसा है कलाकारों का एक्टिंग?
इस शो में बग्गा के रूप में गगन अरोड़ा पहले सीजन से ही दर्शकों के फेवरेट रहे हैं, उनके साथ नायरा के किरदार में अपूर्वा अरोड़ा भी लाजवाब लगी हैं। वहीं केशव साधना और श्रेया मेहता ने भी बढ़िया काम किया है। इसके साथ ही नुपुर नागपाल और जान्हवी रावत के साथ बाकी एक्टर्स ने भी अच्छी एक्टिंग की है।
कैसा है डायरेक्शन?
‘कॉलेज रोमांस 4’ इस सीरीज का आखिरी सीजन है, जिसमें कॉलेज के लास्ट ईयर से जुड़ी कई यादों को समेटने की कोशिश की गई है। इस सीजन को देखते हुए लोगों को उनके कॉलेज के दिनों की याद आ जायेगी। आशुतोष चतुर्वेदी और पंकज मावची ने कॉलेज के आखिरी दिनों की जर्नी को इस सीजन में बखूबी दिखाया है। आशुतोष ने सीरीज को अच्छा बनाया है, ये खास कर ऊनलोगों को अच्छा लगेगा जो अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हैं। दोस्ती, प्यार, ब्रेकअप और नौकरी को लेकर टेंशन सभी विषयों का टाइम मेनेजमेंट बढ़िया तरीके से किया गया है।
रिव्यू:
कॉलेज रोमांस सीजन 4 ने दर्शकों को एक बार फिर अपनी खिंचाव और मनोरंजन से प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यह वेब सीरीज़ प्रेम, दोस्ती, जीवन संघर्ष और निजी विकास के विषयों का होने के बावजूद, ये सभी विषयों को सहज, मनोरंजक और भावुक तरीके से पेश करती है। स्क्रिप्ट और निर्देशन बेहतरीन थे, जिसने शो को और आकर्षित बनाया। कथानक बहुत ही रोचक और रोमांचक थी, जिसने दर्शकों को शुरुआत से अंत तक बांधे रखा।
पांच एपिसोड की इस सीरीज में तीन एपिसोड की कहानी तो पार्टीबाजी, एक-दूसरे की टांग खिंचाई और नाइट कैंप में गुजर जाती है। चौथे एपिसोड में कहानी अपनी पकड़ बनाती है।कॉलेज रोमांस 4 इस सीरीज का आखिरी सीजन है। अपने कॉलेज के समय को याद करने के लिए के लिए यह बढ़िया सीरीज है। इस सीरीज में दोस्तों के बीच होने वाली बहस आपको अपने दोस्तों की याद दिलाएगी। कुल मिलाकर कहा जाए तो यह सीरीज मजा देने वाली है।
रेटिंग: 2.5
Rating
2.5
Read Today's Latest Reviews Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus