Rocky aur Rani ki Prem Kahani: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का गाना ‘व्हॉट झुमका’ हुआ रिलीज
July 12, 2023 / 08:42 PM IST
|Follow Us
फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का दूसरा गाना ‘व्हॉट झुमका’ आज रिलीज हो चुका है।
करण जौहर करीब 7 साल बाद निर्देशक की कुर्सी पर लौटे हैं, इतना ही नहीं, करण ने इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए हैं। इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने पर करण जौहर अपनी नई फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की लेकर आ रहे हैं।
आज इस फिल्म का नया गाना रिलीज हुआ है, इससे पहले इस फिल्म का ‘तुम क्या मिले’ नाम से गाना रिलीज हुआ था। अब फिल्म का दूसरा गाना आया है, जिसका नाम है ‘व्हॉट झुमका’। इस गाने के बोल सुपरहिट सॉन्ग ‘झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में’ की धुन पर आधारित है।
Recommended
यह गाना पार्टी सॉन्ग है, इस गाने में रणबीर सिंह ने जबर डांस किया है। लेकिन बता दें, इस गाने के बोल सुनकर रणबीर कपूरी की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के सॉन्ग ‘ठुमका’ की याद आती है।
बता दें, फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र, जया बच्चन शबाना आजमी भी हैं। यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus