72 Hoorain: बॉक्स ऑफिस पर 72 हूरें का रहा निराशाजनक परफॉर्मेंस
July 11, 2023 / 09:29 PM IST
|Follow Us
बहुचर्चित फिल्म 72 हूरें बीते 7 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है, पर जिस तरह से फिल्म चर्चे में थी उस हिसाब से फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन नहीं दिया है।
इस साल कई फिल्में रिलीज से पहले विवाद में घिरी रही, और कहीं न कहीं विवादों से इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म करने में मदद मिली।
बात करें, साल के शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म पठान की तो इस फिल्म के गाने में एक्ट्रेस को लेकर काफी विवाद हुआ था लेकिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया, फिर आगे द केरल स्टोरी की बात करें तो इस फिल्म को लेकर काफी विरोध हुआ लेकिन कम बजट की इस फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री पा ली थी। लेकिन वहीं फिल्म 72 हूरें है जिसको लेकर विवाद तो काफी हुआ लेकिन इस फिल्म को विवाद का सहारा नहीं मिला।
Recommended
10 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसके अब तक के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन यानी कि शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 35 लाख का टोटल कलेक्शन किया। इसके बाद शनिवार और रविवार को भी फिल्म की कमाई में कुछ खास बढ़ोतरी नहीं हुई और इस विवादित मूवी ने दोनों दिन 45-45 लाख के आसपास बिजनेस किया। वहीं सोमवार को फिल्म का कलेक्शन गिर कर 17 लाख पहुंच गया, जिससे फिल्म की अब तक की कमाई लगभग मात्र 1.5 करोड़ पहुंच पाई है।
इस फिल्म के कमजोर कलेक्शन की एक और वजह है की 7 जुलाई को ही विद्या बालन की नीयत रिलीज हुई है ,और बीते कुछ दिन पहले फिल्म सत्यप्रेम की कथा रिलीज हुई थी जो अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है।
Read Today's Latest Box Office Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus