पति राज के पुण्यतिथि पर भावुक हुईं एक्ट्रेस मंदिरा बेदी
June 30, 2023 / 04:48 PM IST
|Follow Us
दो साल पहले आज ही के दिन एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज इस दुनिया को छोड़ परलोक चले गए थे। आज उनके पुण्यतिथि पर राज की पत्नी और एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने भावुक पोस्ट शेयर किया है।
30 जून, यह तारीख एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के लिए बहुत की मनहूस दिन है, इसी दिन मंदिरा की जिंदगी उजड़ गई थी। आज ही के दिन मंदिरा बेदी के पति राज इस दुनिया को छोड़ चल बसे थे।
आज दिवंगत पति की दूसरी पुण्यतिथि पर मंदिरा ने पुरानी यादें शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर किया। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति राज और बच्चों के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसकी शुरुआत में एक नोट आता है, जिसपर लिखा है- ”2 साल पहले आप इस दिन हमें छोड़कर गए थे। हम आपको मिस करते हैं।”
Recommended
मंदिरा ने विडियो शेयर करते हुए लिखा, ”बीते 2 साल से हम आपको हर रोज याद करते हैं। जिंदगी में आपकी मौजूदगी आपका उत्साह, आपका प्यार भरा दिल, हम हर रोज याद करते हैं।”
बताते चलें, मंदिरा बेदी के पति राज कौशल एक फिल्ममेकर थे। 30 जून 2021 को अचानक कार्डियक अरेस्ट के वजह से उनकी मौत हो गई थी। राज और मंदिरा का एक बेटा भी है और इन दोनों ने एक बच्ची को गोद भी लिया था।