खराब प्रदर्शन, ‘आदिपुरुष’ के प्लॉट में है कमी! फिल्म क्रिटिक ने दिया अपना प्रतिक्रिया
June 15, 2023 / 09:48 PM IST
|Follow Us
खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले उमैर संधू ने ‘आदिपुरुष’ को लेकर ट्वीट किया है। उमैर ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद भी अपनी प्रतिक्रिया की थी।
इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ को रिलीज होने में बस अब चंद घंटे बचे हैं, ऐसे में फिल्म के रिलीज से पहले फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने फिल्म को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है।
उमैर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर फिल्म को बुरा कहा है। उमैर ने अपने ट्वीट में लिखा है फिल्म में कोई कहानी नहीं और एक्टर्स ने अच्छी एक्टिंग भी नहीं की है।
Recommended
उमैर ने ट्वीट किया है, ‘पहली समीक्षा #आदिपुरुष हर तरह से एक बड़ी फिल्म है, बड़े सितारे, बड़ा कैनवास, फेक वीएफएक्स पर बड़ा खर्च, बड़ा विज्ञापन खर्च, बड़ी उम्मीदें। अफसोस की बात है, यह एक बड़ी, बड़ी, बड़ी गिरावट भी है। इसमें आत्मा का अभाव है। सभी अभिनेताओं द्वारा सबसे खराब प्रदर्शन। # प्रभास आपको एक्टिंग क्लासेस की जरूरत है, प्लीज।’
बताते चलें, यह फिल्म हिंदी सिनेमा के लिए काफी अहम है क्योंकि हिंदी सिनेमा के इतिहास की अब तक की यह सबसे महंगी फिल्म है। करीब 500 करोड़ से भी ज्यादा के बजट में बनी इस फिल्म में वीएफएक्स का काफी दमदार यूज किया है। इस फिल्म का जब टीजर रिलीज किया गया था तब खराब वीएफएक्स के वजह से फिल्म को काफी खराब प्रतिक्रिया मिली थी, उसके बाद मेकर्स ने वीएफएक्स पर काम कर इस अच्छा बनाया है। उम्मीद है फिल्म कल अच्छी परफॉर्म करेंगी। वैसे फिल्म की बुकिंग देख कर कहा जा सकता है फिल्म कल रिकॉर्ड बनाएगी।
First Review #Adipurush is a big film in all respects, big stars, big canvas, big expenditure on Fake VFX, big ad spend, big expectations. Sadly, it’s a big, big, big letdown as well. It lacks Soul. Worst Performances by all actors. #Prabhas You need Acting Classes Plz 😡.