अमेजन प्राइम वीडियो पर आई सीरीज ‘जी करदा’ प्यार, दोस्ती और शादी को लेकर बनी है। जी करदा उस उलझन को लेकर बनी जिससे हर एक नौजवान गुजरता है, प्यार, शादी, दोस्ती के बीच उलझन को दिखाती है नई वेब सीरीज जी करदा।
क्या है सीरीज की कहानी?
सात दोस्तों की कहानी कहती है यह वेब सीरीज, जो स्कूल से शुरू होती है और फिर एडल्टहुड तक जाती है। यह सीरीज मुख्यतः तमन्ना भाटिया के किरदार लावण्या के इर्द गिर्द घूमती है। इन्हीं सात दोस्तों में से एक किरदार है ऋषभ जिसे सुहेल नैयर ने निभाया है।
अपने दोस्त समीर और शीतल की वेडिंग एनिवर्सरी पर ऋषभ लावण्या को प्रपोज कर देता है, यहीं से लावण्या और कनफ्यूज हो जाती है।
लावण्या और ऋषभ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं फिर भी लावण्या कंफ्यूज है, क्योंकि वह अर्जुन को भी चाहती है। इसी सारी कन्फ्यूजन को कहती है यह सीरीज जी करदा।
कैसा है सीरीज का निर्देशन और कलाकारों का एक्टिंग?
अरुणिमा शर्मा के निर्देशन में बनी यह सीरीज की कहानी थोड़ी प्रीडेक्टेबल है पर सीरीज का डायलॉग ने इसे इंटरेस्टिंग बनाया है। सीरीज का डायलॉग आज के जमाने के हिसाब से रखा गया है जो सीरीज को और जीवंत बनाता है।
तमन्ना ने बेहतरीन एक्टिंग किया है, बाकी एक्टर्स ने भी अच्छा काम किया है। इस सीरीज को देखने के बाद आज के यूथ खुद को सीरीज से कनेक्टेड फिल करेंगे।
रिव्यु
जी करदा एक एडल्ट कैटेगरी की सीरीज है जिससे आज के यूथ के साथ साथ टीनएजर्स इससे अट्रैक्ट होंगे। इस सीरीज के गाने भी रिलेटेबल हैं जिसे सचिन और जिगर ने कंपोज किया है।
सीरीज में लव और लस्ट को बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है, लेकिन स्टोरी कहीं कहीं फीकी पड़ जा रही है। कहानी आपस में उलझी हुई लगती है लेकिन अंत आते आते कहानी साफ हो जाती है। सीरीज इस वीकेंड पर देखने लायक है।
रेटिंग: 3/5
Rating
3.5
Read Today's Latest Reviews Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus