बिग बॉस’ ओटीटी का हिस्सा बनेंगी एडल्ट स्टार मिया खलीफा ?
June 15, 2023 / 02:25 PM IST
|Follow Us
सलमान खान की अगुवाई वाली शो बिग बॉस ओटीटी 2 जल्द ही स्ट्रीम होने वाला है। इस शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है
बिग बॉस टेलीविजन के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार है। ओटीटी पर बिग बॉस का दूसरा सीजन जल्द ही आ रहा है और सबसे खास बात यह है कि इसे भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे।
हाल ही इस शो का पहला लुक सामने आया है। साथ ही इस शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट के भी नाम सामने आए हैं, वहीं अब इस शो से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है की इस शो में बतौर कंटेस्टेंट मिया खलीफा भी भाग लेंगी।
Recommended
रिपोर्ट्स के अनुसार मिया खलीफा को शो के लिए कॉन्टैक्ट किया गया है, मेकर्स और मिया खलीफा के बीच बात चल रही है। अभी तक मिया ने हां किया या नहीं इसपर अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। खबरों के अनुसार अगर मिया इस शो को ज्वाइन भी करती हैं तो वो बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री करेंगी।
बता दें, यह शो जियो सिनेमा और वूट पर स्ट्रीम किया जाएगा। यह शो 17 जून से स्ट्रीम किया जाएगा।
Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus