फिल्म ’72 हूरें’ की रिलीज से पहले फिल्म के डायरेक्टर संजय पूरन सिंह चौहान को सोशल मीडिया पर धमकियाँ और गालियाँ दी जा रहीं हैं।
आतंकी गतिविधियों पर आधारित फिल्म ’72 हूरें’ भी अपनी रिलीज से पहले ही विवादों में घिर चुकी है। इस फिल्म के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड ने पास करने से इनकार कर दिया था, फिर भी इस फिल्म के मेकर्स ने ट्रेलर को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया।
अब फिल्म के रिलीज की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है, फिल्म को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। 26 /11 मुंबई आतंकी हमले पर आधारित यह फिल्म इस्लामी आतंकवाद के काले चेहरे को दिखाती है। इसी बात से नाराज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फिल्म निर्देशक को सोशल मीडिया पर गाली दे रहे हैं। राशिद खान नाम के एक व्यक्ति ने लिखा, “तुम्हारा टाइम आ गया है। मा*र चो&^।” “अपनी माँ को भेज, वेश्या की औलाद। तेरा धर्म ख़राब हो गया है और इसलिए अब तू हमारे मज़हब को अपमानित कर रहा है।” वहीं कई अन्य यूजर डायरेक्टर की मरने की दुआ कर रहे हैं।
बता दें, यह फिल्म 7 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में पवन मल्होत्रा और अमीर बशीर मुख्य भूमिका में हैं।