धर्मांतरण, आतंकी साजिश कर मासूम लोगों के ब्रेनवॉश करने जैसी हरकतों पर बनी फिल्म ’72 हूरें’ के ट्रेलर पर सेंसर बोर्ड ने रोक लगा दी है।
‘द केरल स्टोरी’ के बाद से एक पर एक फिल्म आतंकवादी गतिविधियों पर बन रही हैं। ‘द केरल स्टोरी’ के बाद 2-3 फिल्मों का एलान किया गया जो धर्मांतरण, आतंकी साजिश पर बनने जा रही हैं। उन्हीं फिल्मों में से एक ’72 हूरें’ जो धर्मांतरण और आतंकी साजिश कर मासूम लोगों के ब्रेनवॉश करने जैसी हरकतों पर बनी हुई है, यह फिल्म अब मुश्किलों में फंस गई है।
सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के ट्रेलर को पास करने से इंकार कर दिया है, बोर्ड के इस फैसले के बाद एक बार फिर फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन फ्रीडम ऑफ स्पीच जैसे मुद्दों पर बहस शुरू हो गई है।
सेंसर बोर्ड के अनुसार अब ट्रेलर सिनेमा हॉल में रिलीज नहीं की जाएगी, जिससे मेकर्स को झटका लगा है। फिल्म के मेकर्स इस फैसले को चुनौती देने वाले हैं, उन्होंने कहा है की वो इस मुद्दे को उच्च अधिकारी तक ले जायेंगे।
बता दें, इस फिल्म का निर्माण संजय पूरण सिंह चौहान कर रहे हैं।