72 Hoorein: 72 हूरें के मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज, पड़ सकते हैं कानूनी पेंच में

  • July 4, 2023 / 10:58 PM IST

72 हूरें के निर्माता और निर्देशक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। मेकर्स पर नफरत को बढ़ावा देने का आरोप लगा है।

‘द केरल स्टोरी’ के बाद एक और फिल्म 72 हूरें जो अपने रिलीज से पहले ही विवादों में घिर चुकी है। दोनों फिल्म आतंवादी गतिविधियों पर आधारित है। बीते कुछ दिनों पहले मेकर्स ने इस फिल्म के ट्रेलर को पास नहीं किया था। अब इस फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी खबर आ रही है की मेकर्स के खिलाफ शियाकत दर्ज कराई गई है।

खबरों के अनुसार, मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में सय्यद अरिफाली महमूदअली नाम के एक व्यक्ति ने फिल्म के निर्माता और निर्देशक के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के धर्म का अपमान करने, भेदभाव करने, नफरत को बढ़ावा देने और जनता के बीच मुस्लिम समुदाय की छवि खराब करने की शिकायत दर्ज कराई है।

बताते चलें, यह फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। संजय पूरण सिंह चौहान ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। इस फिल्म के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड ने पास करने से मना कर दिया था जिसके बाद मेकर्स ने सेंसर बोर्ड के फैसले को नकारते हुए ट्रेलर को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया। इस फिल्म का आज जेएनयू में स्क्रीनिंग भी रखा गया है।

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus