आतंकवादी गतिविधियों पर आधारित फिल्म 72 हूरें थिएटर में रिलीज से पहले आज जेएनयू में दिखाई जा रही है।
पिछले काफी समय से कई ऐसी फिल्में बन रही हैं जिनका विरोध किया जा रहा है। बीते साल ‘द कश्मीर फाइल्स’ का भी काफी विरोध हुआ था, फिर हाल की मई में रिलीज हुई फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का भी काफी विरोध हुआ था। अब इन फिल्मों के बाद 72 हूरें का भी काफी विरोध हो रहा है।
विरोध के बीच फिल्म ’72 हूरें’ की एक्सक्लूसिव स्पेशल स्क्रीनिंग दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में होने जा रही है। इस फिल्म का आज शाम 4 बजे जेएनयू के कन्वेंशन सेंटर के ऑडिटोरियम में दिखाई जाएगी।
बताते चलें, आतंकी गतिविधियों पर आधारित फिल्म ‘72 हूरें’ के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड ने पास करने से इनकार कर दिया था। फिल्म के मेकर्स ने सेंसर बोर्ड के फैसले पर नाराजगी जताई और फिर मेकर्स ने सेंसर बोर्ड के फैसले को नकारते हुए ट्रेलर को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ट्रिलीज कर दिया है। यह फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बता दें इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संजय पूरन सिंह चौहान ने किया है।