साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म की रिलीज़ डेट अब नजदीक आ चुकी है। फिल्म 16 जून को थिएटरों में दस्तक देने वाली है। ऐसे में हम लेकर आए हैं 5 वजह जो बताएंगे ये फिल्म क्यूं देखी जानी चाहिए!
संस्कृति से जोड़ेगी:
प्रभु श्री राम पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ हमें हमारे संस्कृति–संस्कार से जोड़ेगी। खास कर बच्चों के लिए यह फिल्म कारगर साबित होगी, फिल्म बच्चों को अपने विजुअल के साथ लुभाएगी भी साथ ही साथ उन्हें हमारे संस्कृति से जोड़ेगी।
Recommended
प्रभास और सैफ अली खान का स्टारडम:
‘बाहुबली’ से ही प्रभास सबके चहेते बन हुए हैं, अपनी दमदार परफॉर्मेंस से प्रभास फैंस का दिल जीतते आए हैं। प्रभु श्री राम के अवतार में प्रभास अपना कमाल जरूर दिखायेंगे। वहीं अभिनेता सैफ अली खान का भी विलेन में अच्छा प्रदर्शन रहा है, इस फिल्म में सैफ रावण का किरदार निभा रहे हैं। बीते दिन फिल्म के ट्रेलर में सैफ का किरदार फैंस का दिल जीत चुका है।
ओम राउत का निर्देशन:
आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत हैं। इससे पहले उन्होंने ‘केसरी’ और ‘तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं। राउत अपने कहानी कहने का तरीके और विजुअली स्टनिंग फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
फिल्म का भारी बजट:
आदिपुरुष एक बड़े बजट की फिल्म है जिसे भव्य पैमाने पर शूट किया गया है। जानकारी के अनुसार यह फिल्म हिंदी सिनेमा के अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। फिल्म में वीएफएक्स का भी दमदार यूज हुआ है, जिससे फिल्म देखने लायक है।
फिल्म का प्लॉट:
यह एक ऐसी कहानी है जिसे हर कोई जानता और पसंद करता है। रामायण दुनिया की सबसे लोकप्रिय कहानियों में से एक है, और इसे सदियों से कई अलग-अलग रूपों में बताया और दोहराया गया है। आदिपुरुष भी एक आधुनिक तकनीक के साथ रामायण का पुनर्कथन है, और यह निश्चित रूप से सभी उम्र के दर्शकों को आकर्षित करेगा।