आर्यन खान मामले में मांगी गई थी 25 करोड़ की फिरौती

  • May 16, 2023 / 02:26 PM IST

किंग खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स मामले में एक नया मोड़ आया है। सीबीआई रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान से बेटे की रिहाई के बदले 25 करोड़ रूपए वसूलने की प्लान थी।

आर्यन खान का ड्रग्स मामला अब एक नया मोड़ ले रहा है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े एक बार फिर फंसते दिख रहे हैं। सीबीआई द्वारा दायर एफआईआर में कई खुलासे किए गए हैं, एक खुलासा हुआ की इस केस में 25 करोड़ वसूलने की योजना थी।

सूत्रों के अनुसार बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और उनके परिवार को धमकी दी गई थी कि आर्यन खान को नशीले पदार्थों के मामले में फंसाया जाएगा, जब तक वो रिश्वत के रूप में 250 मिलियन रुपये (25 करोड़ रुपये) का भुगतान नहीं करते हैं।

बताते चलें आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी अधिकारियों की टीम ने कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारा था और अब यह टीम सीबीआई की एफआईआर का सामना कर रही है। इस टीम पर आरोप है कि इसने लगभग 17 व्यक्तियों के नाम संदिग्धों के रूप में हटा दिए थे, और इन्हें रेड के दौरान क्रूज छोड़ने की अनुमति दे दी गई थी। जिसमें एक ड्रग पेडलर भी शामिल था।
इसी मामले में जांच के बाद अब फिर से समीर और स्वतंत्र गवाह केपी गोसावी जांच के घेरे में आ रहे हैं।

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus