10 बॉलीवुड कलाकार जिन्होंने पर्दे पर किन्नर की भूमिका निभाई और दर्शकों ने बेहद पसंद भी किया।

  • January 24, 2024 / 08:30 PM IST

1.नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन अपनी आने वाली फिल्म ‘हड्डी’ में ट्रांसजेंडर के किरदार में नजर आएंगे। उनका किन्नर के रूप में दमदार लुक भी वायरल हुआ था। ट्रांसजेंडर लुक के बारे में नवाजुद्दीन ने बताया था कि उनके इस लुक को तैयार करने के लिए तीन घंटे लगते थे।

2.सदाशिव अमरापुरकर

ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाने वाले सेलेब्स में सदाशिव अमरापुरकर का भी नाम शामिल है। सदाशिव ने साल 1991में रिलीज हुई संजय दत्त और पूजा भट्ट की फिल्म ‘सड़क’ में किन्नर की भूमिका निभाई थी। सदाशिव अमरापुरकर ने अपने इस नकारात्मक किरदार में इतनी जान डाल दी थी कि असल जिंदगी में भी लोग उनसे डरने लगे थे। उन्हें सड़क में उनके इस खास किरदार के लिए न सिर्फ फैंस की तालियां मिलीं, बल्कि उन्हें फिल्म फेयर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।

3.परेश रावल

परेश रावल भी साल 1997में रिलीज हुई फिल्म ‘तमन्ना’ में किन्नर की भूमिका निभा चुके हैं। फिल्म में उन्होंने ट्रांसजेंडर की जिंदगी को सकारात्मक तरह से पर्दे पर उतारा था। अभिनेता के इस किरदार ने फैंस का दिल छू लिया था। सामाजिक मुद्दे पर बनी इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया था।

4.जॉनी लीवर

जॉनी लीवर ने एक या दो नहीं बल्कि कई फिल्मों में ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाई है। हालांकि, उन्होंने ट्रांसजेंडर बन दर्शकों को अपनी कॉमेडी से खूब हंसाया है। जॉनी ‘हाउसफुल 4’ और जीत जैसी कई फिल्मों में ट्रांसजेंडर की भूमिका निभा चुके हैं।

5.अक्षय कुमार

अक्षय भी पर्दे पर ट्रांसजेंडर का किरदार निभा चुके हैं। अक्षय ने फिल्म ‘लक्ष्मी’ में एक किन्नर की भूमिका निभाई थी। लक्ष्मी साउथ फिल्म ‘कंचना’ की रीमेक थी। फिल्म में ट्रांसजेंडर के किरदार में अक्षय ने दर्शकों को प्रभावित किया था।

7.सुष्मिता सेन

सुष्मिता ‘ताली’ में ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत का किरदार निभाती नजर आएंगी। सखी चार चौघी ट्रस्ट की संस्थापक गौरी मुंबई में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए सुरक्षित यौन संबंध और परामर्श को बढ़ावा देने की दिशा में काम करती हैं। गौरी की उल्लेखनीय यात्रा तब शुरू हुई जब उन्हें गणेश सावंत के रूप में अपना परिवार छोड़कर बंबई आना पड़ा।

8.आशुतोष राणा

आशुतोष राणा निस्संदेह बॉलीवुड के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक हैं। मशहूर अभिनेता के नाम कई यादगार भूमिकाएं हैं और ऐसी ही एक भूमिका ‘संघर्ष’ में ट्रांसजेंडर लज्जा शंकर पांडे की है। फिल्म में उनका किरदार अमर होने के लिए बच्चों का अपहरण कर उनकी बलि देता नजर आया था. दूसरी बार उन्होंने शबनम मौसी में मुख्य भूमिका निभाते हुए एक किन्नर की भूमिका निभाई, जो एक बायोपिक थी, जो शबनम मौसी बानो पर आधारित थी, जो 1998 से 2003 तक मध्य प्रदेश राज्य विधान सभा के लिए विधायक के रूप में चुनी जाने वाली पहली ट्रांसजेंडर भारतीय थीं। .

9.प्रशांत नारायणन

आप में से कई लोग एक्टर प्रशांत नारायणन को उनके नाम से नहीं जानते होंगे, मगर आपने उन्हें इमरान हाशमी की फिल्म मर्डर-2 में जरूर देखा होगा। फिल्म में प्रशांत नारायण ने एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया था। यह किरदार इतना मजबूत और खतरनाक था, कि लोगों ने इमरान से ज्यादा प्रशांत की एक्टिंग को पसंद किया था।

10.महेश मांजरेकर

एक्टर महेश मांजरेकर बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक महेश बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुके हैं। बता दें कि महेश मांजरेकर ने फिल्म ‘रज्जो’ में बेगम का किरदार निभाया था, जो कि एक कोठा चलाने वाली होती है। फिल्म में महेश के इस किरदार ने खूब वाहवाहियां बटोरी थीं।

Read Today's Latest Featured Stories Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus