भारत में क्रिकेट का खेल अपने आप में कोई उत्सव से कम नही है, बॉलीवुड की 10 फिल्म जो क्रिकेट के पृष्ठभूमि पर बनी है।

  • December 12, 2023 / 10:52 AM IST

1. एम. एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी (2016)

निर्देशक नीरज पांडे की फिल्म एम एस धोनी वर्ष 2016 में पर्दे पर आई। फिल्म की कहानी महेंद्र सिंह धोनी के जीवन के शुरुआती दौर से लेकर उनकी व्यक्तिगत जीवन में होने वाले उतार चढ़ाव को दर्शाती है। फिल्म की मुख्य भूमिका में सुशांत सिंह राजपूत , कियारा आडवाणी, दिशा पाटनी, अनुपम खेर एवं भूमिका चावला नजर आए है।

2.लगान (2001)

निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की फिल्म “लगान” वर्ष 2001 में आई एपिक मेलोड्रामा फिल्म है फिल्म की कहानी ब्रिटिश राज के दौरान भुवन नामक किसान अपने गांव को अगले 3 वर्षों तक कर का भुगतान करने से बचाने के लिए अंग्रेज सरकार से क्रिकेट खेलता है। फिल्म पूरे प्रदर्शन के दौरान एक गजब का उत्साह पैदा करता है फिल्म की मुख्य भूमिका में आमिर खान , ग्रेसी सिंह दयाशंकर एवं यशपाल शर्मा नजर आएं है।

3.काय पो छे (2013)

निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्म “काय पो छे” दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की डेब्यू फिल्म थी। , काय पो छे, तीन दोस्तो की कहानी है जो अपने दोस्त का सपना पूरा करने के लिए स्पोर्ट्स एकेडमी खोलते हैं। इस फिल्म में राजकुमार राव और अमित साध भी मुख्य भूमिका में हैं।

4. इक़बाल (2005)

निर्देशक नागेश कुकूनुर की फिल्म इकबाल एक मूक-बधिर लड़का, इकबाल की कहानी है जो भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने के सपने देखता है। उसकी शारीरिक स्थिति उसके चयन के बीच बाधा बनती है जिसके बाद वह प्रशिक्षण के लिए एक सेवानिवृत्त कोच की मदद लेता है। फिल्म की मुख्य भूमिका में श्रेयस तलपड़े, नसीरूद्दीन शाह एंव गिरीश कर्नाड नजर आऐ है।

5. सचिनः ए बिलियन ड्रीम (2017)

यह सचिन की जिंदगी पर बनाई गई एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है, जिसमें सचिन के जीरो से हीरो बनने तक का सफर दिखाया गया है। इस फिल्म को देखने के बाद आपको एहसास होगा कि एक मशहूर भारतीय क्रिकेटर बनने के लिए युवा खिलाड़ियों को कितनी मेहनत करनी पड़ती है। सचिन के इस पुरे सफर का चित्रण काफी प्रेरणादायी है।

6. 83 (2021)

निर्देशक कबीर खान इस फिल्म के जरिये अस्सी के दशक में सैर कराने में सफल होते है। फिल्म पूर्व भारतीय खिलाड़ी कपिल देव की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म में कपिल देव की जबरदस्त कप्तानी को दिखाया गया है, जिसके बदौलत भारतीय टीम ने साल 1983 में वर्ल्ड कप की जीता था।

7.अज़हर (2016)

निर्देशक टोनी डिसूजा की फिल्म अजहर, भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अज़हरुद्दीन के जीवन पर आधारित थी, जिनके ऊपर मैच फिक्सिंग करके जानबूझ कर टीम इंडिया को हारने का आरोप लगाया गया था. ऐसे में फिल्म अज़हर के जरिए यह समझा जा सकता है कि मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने अपने जीवन में किन उतार चढ़ावों का सामना किया था। फिल्म की मुख्य भूमिका में
इमरान हाशमी, प्राची देसाई और नरगिस फाखरी नजर आऐ है।

8.फरारी की सवारी (2012)

एक कलर्क पिता , जिसका बेटा बड़ा होकर क्रिकेटर बनना चाहता है। ऐसे में अपने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए सारी परेशानी को झेलते हुऐ पिता और पुत्र मिलकर ,सचिन तेंदुलकर की फरारी कार को चोरी कर लेते हैं। फिल्म की मुख्य भूमिका में शरमन जोशी नजर आऐ है।

9. पटियाला हाउस (2011)

पटियाला हाउस की कहानी क्रिकेटर पर आधारित है, जिसमें अक्षय कुमार /और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैा फिल्म में जिसमें परघट सिंह यानि अक्षय कुमार क्रिकेट खिलाड़ी बनना चाहते हैं लेकिन उनके पिता इस फैसले के खिलाफ होते हैं। ऐसे में परघट सिंह अपने पिता से छिपकर मैच खेलते हैं और जिंदगी के उतार चढ़ावों का सामना करते हैं, लेकिन आखिर में उनके पिता को उनकी सच्चाई पता चल जाती है।

10. ऑल राउंडर (1984)

1983 में वर्ल्ड कप में भारत के जीत के बाद 1984 में आयी फिल्म ऑल राउंडर एक युवा खिलाड़ी अजय पर आधारित है, जिसे बड़े भाई की वजह से भारतीय टेस्ट टीम में चुन लिया जाता है। फिल्म की मुख्य भूमिका में कुमार गौरव व रति अग्निहोत्री नजर आऐ है।

Read Today's Latest Featured Stories Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus