1. राजेश खन्ना
बाबू मोशाय के नाम से मशहूर राजेश खन्ना ने कैंसर से काफी लंबी लड़ाई लड़ी. फिल्म ‘आनंद’ में लोगों को जिंदगी जीने की प्रेरणा देने वाले राजेश खन्ना अंत वक्त में कैंसर से पीड़ित हो गऐ। साल 2012 में कैंसर से हार कर विदा ले लिऐ।
2.ऋषि कपूर
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक ऋषि कपूर भी ल्यूकेमिया कैंसर के शिकार थे. उन्होंने दो साल तक इससे जंग लड़ी, लेकिन जीत नहीं पाए. ऋषि कपूर बॉलीवुड के विरासती पीढ़ियों में से एक रहे जिन्होंने अपने पिता की लेगसी को बढाया।
3.इरफान खान
अपनी आंखों से ही अभिनय करने में माहिर हर दिल अजीज इरफान खान को कौन याद नहीं करता. वह कोलन कैंसर की चपेट में आए और 2020 में इस दुनिया को अचानक अलविदा कह गए.इरफान के निधन से बी टाउन हताश हो गया था
4.टॉम ऑल्टर
भारतीय फिल्मों में अंग्रेज की भूमिका निभाने के लिए मशहूर टॉम ऑल्टर को भी कैंसर से लड़ाई में मात मिली. स्किन कैंसर की वजह से 2017 में उनकी मौत हो गई.टॉम शक्लो सुरत से किसी विदेशी की तरह नजर आते थे, जिसकी वजह से लोग कई बार उन्हे भारतीय जानकर हतप्रभ रह जाते थे।
5. सिंपल कपाड़िया
बॉलीवुड अदाकारा डिंपल कपाड़िया की छोटी बहन सिंपल कपाड़िया ने भी कैंसर से तीन साल तक लड़ाई लड़ी. वह अपने 51वर्षगांठ के दिन इस बड़ी जंग में हार गईं. सिंपल वर्ष 1977 में फिल्म ‘अनुरोध’ से बॉलीवुड में कदम रखा था।
6.सुजाता कुमार
सुजाता कुमार को इंग्लिश विंग्लिश समेत कई फिल्मों में सपोर्टिंग किरदार निभाते देखा गया. मेटास्टिक कैंसर से उनकी जंग चौथी स्टेज पर पहुंचकर खत्म हुई और वह इसमें हार गईं.
7.नरगिस
बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस नरगिस पैनक्रियाटिक कैंसर की शिकार थीं. इससे लड़ते-लड़ते उन्होंने तीन मई 1981 के दिन हार मान ली.नरगिस के कैंसर से मृत्यु होने पर सुनील दत्त ने नरगिस के नाम पर मुम्बई में कैंसर अस्पताल भी बनवाया था।
8. आदेश श्रीवास्तव
अपने शानदार म्यूजिक से लोगों का दिल धड़काने में माहिर आदेश श्रीवास्तव भी कैंसर की चपेट में आ गए थे. इसकी जानकारी उन्हें 2015 में हुई और महज 40 दिन बाद ही इस दुनिया को अलविदा कह गए.
9.फिरोज खान
अपने दमदार स्टाइल और जिंदादिली के लिए मशहूर एक्टर फिरोज खान लंग्स कैंसर से पीड़ित थे. उन्होंने अपनी जिंदगी के आखिरी पल बेंगलुरु में बिताए और 27 अप्रैल 2009 को इस दुनिया से अलविदा कह दिया.
10.विनोद खन्ना
अपने जमाने में नायक और खलनायक रह चुके विनोद खन्ना की जिंदगी में असली विलेन ब्लड कैंसर बन गया. उन्होंने इससे लंबी जंग लड़ी, 2017 को हार मान ली। उनके सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक 1988 में आई ‘दयावान’ थी.