बॉलीवुड के 10 अदाकार जो अभिनय के साथ सफल बिजनेस मैन भी है।

  • November 25, 2023 / 09:44 AM IST

1. सलमान खान

‘बीईंग ह्यूमन’ जिसके डेढ सौ से अधिक स्टोर दस से अधिक देशों में लोकप्रिय है। सलमान इस कलॉथिंग ब्रांड के फाउंडर है। इसके अलावा सलमान खान ने दो कंपनियों की स्थापना की है जिनमें “खान अकादमी” और “खान लैब स्कूल” शामिल हैं। सलमान की कुछ प्रतिशत हिस्सेदारी “यात्रा डॉट कॉम में भी है।

2.अक्षय कुमार

“बेस्ट डील” टीवी नाम से ऑनलाइन शॉपिंग चैनल के मालिकाना हक के साथ
अक्षय हरि ओम एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शन हाउस भी चलाते है।
गौरतलब है हाल ही में अक्षय ‘टू ब्रदर्स ऑर्गेनिक फॉर्म्स’ (TBOF) में भी निवेश किऐ है।

3. अजय देवगन

अजय देवगन एंटरटेनमेंट सॉफ्टवेयर लिमिटेड के मालिक है, साथ ही उनकी
रोहा ग्रुप में साझेदारी है।उन्होंने 2011 में गुजरात के चरनका प्रोजेक्ट को भी शुरू किया था। 2015 में बनी “एन. वाई वी.एफ.एक्स वाला ” कम्पनी का मालिकाना हक भी उनके पास है।

4. अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन मूलतः शेयर इन्वेस्टमेंट करते है। 2013 में उन्होंने जस्ट डायल कंपनी में 10 फीसदी की हिस्सेदारी ली थी,इसके अलावा स्टैंपेड कैपिटल में उन्होंने 3.4 फीसदी की इक्विटी ली हुई है। ए.बी.कॉर्प लिमिटेड कम्पनी के मालिक अमिताभ का कामकाज अभिषेक देखते है। वही अभिषेक जयपुर पिंक पैंथर कब्बडी टीम के मालिक भी है।

5. शिल्पा शेट्टी।

बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शैट्टी “रॉयलटी नाइट बार” की मालकिन हैं।इसके अलावा शिल्पा शेट्टी का खुद का एक फिटनेस एप, रेस्टोरेन्ट, मुबंई में एक स्पा और खुद की क्लोदिंग लाइन भी है। गौरतलब है की वह राजस्थान रॉयल टीम की सह मालकिन भी है।

5.शाहरूख खान

फिल्म रा०वन और क्रिष 3 को बेहतरीन वी एफ एक्स देने वाली कम्पनी “रेड चिलीज एन्टरटेनमेन्ट” और “ड्रिम्ज अनलिमिटेड के मालिक शाहरुख आई. पी. एल में कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ जुही चावला और जय मेहता के साथ सह मालिक के तौर भी जुड़े है।

6.बॉलीवुड की धक धक गर्ल “माधुरी दीक्षित” ‘डांस विद माधुरी दीक्षित’ के नाम से एक डांस एकेडमी की मालकिन है। साथ ही वह आर. एन. एम मुविंग पिक्चर्स की सह मालकिन भी है।

7. सुनील शेट्टी

बॉलीवुड के अन्ना एक सफल बिजनेस मैन है। सुनील शेट्टी का अपना रेस्टोरेंट और नाइट क्लब है। इसके साथ ही शेट्टी का एक प्रोड्क्शन हाउस भी है, जिसका नाम है ‘पॉपकॉर्न फिल्म प्रोड्क्शन हाउस’। हाल ही में उन्होंने “फुड डिलीवरी ऑनलाइन सर्विस प्लेटफार्म भी लांच किया है।
लारा दत्ता

8.लारा दत्ता

अभिनेत्री लारा दत्ता मिस यूनीवर्स का खिताब अपने नाम करने के साथ ही एक सफल बिजनेस वुमन भी है।लारा दत्ता का फिल्म प्रोड्क्शन हाउस है, जिसका नाम है ‘भीगी बसंती फिल्म प्रोड्क्शन हाउस’, इसके अलावा “फर्स्ट क्राई” के साथ मिलकर भी उन्होंने बच्चों के कपड़े के ब्रांड की शुरुआत की है।

9.अर्जुन रामपाल

अर्जुन रामपाल अभिनय के साथ एक लाउंज बार रेस्ट्रोरेंट के मालिक है
साथ ही अर्जुन की रामपाल की चेसिंग गनेशा इवेंट नाम से एक मैनेजमेंट फर्म भी है।अर्जुन के इन्वेस्टमेंट मॉडलिंग में भी है।

10.चंकी पांडे

चंकी पांडे मुंबई में “द एल्बो रूम नाम के रेस्टोरेंट के सह मालिक है साथ चंकी और उनकी पत्नी भावना ने मिलकर मुंबई में हेल्थ फ़ूड रेस्ट्रॉन्ट की चेन खोली.इसके अलावा दोनों एक और कंपनी के मालिक हैं, इसका नाम ‘बॉलीवुड इलेक्ट्रिक’ है. ये कंपनी देशभर में स्टेज शो आयोजित करती है.

Read Today's Latest Featured Stories Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus